धार : हैप्पी विला कॉलोनी स्थित परिसर में भीषण आग, पांच वाहन जलकर खाक
धार, 13 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार शहर मे हैप्पी विला कॉलोनी स्थित एक बंगले के परिसर में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर पांच वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। प्रारंभिक आकलन में घटना में भारी नुकसान हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग सबसे पहले परिसर में खड़ी एक थार गाड़ी में लगी। आशंका है कि पेट्रोल रिसाव या शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़की, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया ।आग की चपेट में थार, पजेरो, मर्सिडीज कार, स्पोर्ट्स एटीवी बाइक और एक ट्रैक्टर जल गए। आग लगने के दौरान धमाकों की आवाज भी सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही नगर पालिका के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और करीब एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सभी वाहन पूरी तरह जल चुके थे।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi