राम मंदिर के बनने पर खुशी है अब काशी मथुरा भी बनेगा: प्रवीण तोगड़िया

 


अनूपपुर के भालूमाडा में स्थानीय कार्यक्रम में हुए शामिल

अनूपपुर, 31 मार्च (हि.स.)। अल्प प्रवास पर रविवार को अनूपपुर जिले के भालूमाडा पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के हर गांव शहर गली में हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा है, यह हनुमान चालीसा वहां के समृद्धि स्वास्थ्य की चिंता करेगा राम मंदिर के बनने पर खुशी है। अब काशी मथुरा में भी मन्दिर बनेगा।

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया स्थानीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर वासियों को उन्होंने सम्मानित किया। इसके पश्चात वह रवाना हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश