भोपाल से 21 एवं 22 मई को रवाना होंगे हज यात्री, कमिश्नर ने की तैयारियों की समीक्षा
- संबंधित विभागों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
भोपाल, 17 मई (हि.स.)। इस साल हज यात्रा के लिए भोपाल से आगामी 21 और 22 मई को दो अलग-अलग उड़ानें रवाना होंगी। भोपाल संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने शुक्रवार को हज यात्रा 2024 के तहत व्यवस्थाओं में लगे विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की और त्रुटि रहित कार्य संपादन के निर्देश दिए। संभाग आयुक्त कार्यालय में हुई बैठक में समस्त संबंधित विभागों एवं एजेन्सियों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने 21 एवं 22 मई को भोपाल विमानतल से विशेष हज उड़ान के लिए जाने वाले हज यात्रियों की सुविधाओं के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण को हज हाउस में हज यात्रियों एवं उनके साथ आने वाले परिवारजनों के लिए बैठक व्यवस्था, कूलर, मोबाइल टायलेट, पार्किंग, पेयजल की व्यवस्था एवं हज हाउस तक एप्रोच रोड़ सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि 18 एवं 19 मई को हज हाउस में 21 एवं 22 मई को भोपाल विमानतल पर 24 x7 डॉक्टर, पैरामेडीकल टीम के साथ इमर्जेंसी में हमीदिया अस्पताल में भी बेड सुरक्षित करने एवं 24 घंटे डॉक्टरों की विशेष टीम लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हज हाउस में गर्मी को देखते हुए ओआरएस के पैकेट बांटने के भी निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त द्वारा सभी संबंधित विभागों, एजेंसियों एवं संस्थाओं को हज से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये।
बैठक में मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी, मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल तथा संबंधित विभागों एवं संस्थाओं के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश