ग्वालियर: चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
ग्वालियर, 23 जुलाई (हि.स.)। गाड़ी संख्या 22182 के जनरल कोच में उस समय एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब एक महिला यात्री ने चलती ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया। यह अद्वितीय घटना आगरा और ग्वालियर के बीच हुई, जब ट्रेन ग्वालियर स्टेशन के करीब थी। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्टाफ ने तत्परता दिखाई। कंट्रोल से समय 21.30 बजे जैसे ही सूचना प्राप्त हुई कि एक गर्भवती महिला की डिलीवरी ट्रेन के सामान्य कोच में होने वाली है, वैसे ही उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ठाकुर, आरक्षक अन्नू, प्रधान आरक्षक शीशराम गुर्जर तथा मनोज यादव ने बिना समय गंवाए ट्रेन को अटेंड किया।
उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) दिनेश सिकरवार भी मौके पर मौजूद रहे। डिप्टी एसएस द्वारा तत्काल 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया, परंतु इससे पहले ही महिला ने ट्रेन में ही सफलतापूर्वक शिशु को जन्म दे दिया था।
दिलचस्प बात यह रही कि उसके परिजनों ने पहले ही एक प्राइवेट एम्बुलेंस की व्यवस्था कर ली थी, जिससे जच्चा-बच्चा को निजी अस्पताल ले जाया गया। महिला का नाम रोशनी पत्नी दीपक है, जो ग्राम बेलखेड़ी, जिला दमोह की निवासी हैं। वे अपने परिवार के साथ निजामुद्दीन से दमोह की यात्रा कर रही थीं। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा