ग्वालियरः मंत्री तोमर सहित जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की
- पोलियो की दवा पिलवाने के लिए अपने बेटे को बूथ पर लेकर पहुंचीं कलेक्टर
- पहले दिन 2216 बूथ पर बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा
- 24 व 25 जून को घर-घर जाकर बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की दवा
ग्वालियर, 23 जून (हि.स.)। जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रक्षा कवच पहनाने के लिये तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान रविवार को शुरू हुआ। अभियान के पहले दिन यानि रविवार को जिले भर में बनाए गए 2216 पोलियो बूथ पर बच्चों को दो बूँद जिंदगी की पिलाई गईं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिविल अस्पताल हजीरा में बनाए गए पोलियो बूथ पर पहुंचकर बच्चों को जिंदगी की दो बूंद पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इसी तरह विधायक मोहन सिंह राठौर ने वीरपुर के पोलियो बूथ पर एक नन्ही-मुन्नी बच्ची को पोलियो रोधी दवा पिलाई।
कलेक्टर रुचिका चौहान अपने बेटे को लेकर शासकीय डिस्पेंसरी ठाठीपुर के पोलियो बूथ पर पहुँचीं और उसे जिंदगी की दो बूँद पिलवाईं। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि अभियान के तहत 24 व 25 जून को घर -घर जाकर शेष बचे बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई जाएगी। यदि किसी कारणवश जन्म से पांच वर्ष तक के अपने बच्चों को 23 जून को पोलियो की दवा न पिला पाएँ हों तो वे 24 व 25 जून को दवा अवश्य पिलवायें, जिससे बच्चों को पोलियो जैसी घातक बीमारी से बचाया जा सके।
बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल एवं मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के राजौरिया ने जिला चिकित्सालय मुरार में बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलवाई। इसी तरह जिले के अन्य पोलियो बूथ पर जनप्रतिनिधिगण नौनिहालों को जिंदगी की दो बूँद पिलाने पहुँचे।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर. के. गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में लगभग 3,47,305 बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए दो बूंद खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के पहले दिन जिले में 2216 बी टाईप के बूथ पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। इसके अतिरिक्त 140 सी टाईप टीमों ने भी पोलियो दवा पिलाने का काम किया। साथ ही 83 टीमों द्वारा ट्रांजिट बूथ के जरिए हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड, प्रमुख चौराहों, इत्यादि पर पोलियो की दवा पिलाई गई। इसके अलावा 15 मोबाइल टीम के माध्यम से घुमंतू परिवारों, सड़क निर्माण, क्रेशर ईंट भट्टों इत्यादि माइग्रेटरी परिवारों के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का काम किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा