(अपडेट) ग्वालियर: ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, किया चक्काजाम

 


ग्वालियर, 12 जुलाई (हि.स.)। मालनपुर से भात देकर लौट रहे परिवार को तेजी व लापरवाही से ट्रक दौड़ा रहे चालक ने कुचल दिया। ऑटो में सवार चार लोगों की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई वहीं चालक घायल हो गया। ह्दयविदारक सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ऑटो में फंसे घायलों को किसी तरह बाहर निकाला और चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक युवक की हालत नाजुक बताई गई है। मृतकों में पति-पत्नी बेटा व भतीजी शामिल हैं। परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। आर्थिक सहायता की मांग रहे परिवार को तहसीलदार ने आश्वासन दिया।

बामौर राजे वेयर हाउस के सामने वाली गली निवासी नरेश भंडारी पुत्र कल्ला (बाल्मीक) 52 वर्ष अपनी पत्नी ऊषा 45 वर्ष बेटे राहुल 25 वर्ष और भतीजी अंकिता 16 वर्ष के साथ बुधवार को घर से मालनपुर भात देने के लिए ऑटो से निकले थे। वैवाहिक कार्यकम में शामिल होने के बाद परिवार वापस देर रात घर लौट रहा था। रात दो बजे के करीब ऑटो पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित निरावली बायपास के पास पहुंचा ही था कि तभी पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 7088 के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो में सवार सभी पांचों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ऑटो का दृश्य देखकर पुलिस ने तत्काल उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला और चिकित्सालय पहुंचा। यहां पर नरेश भंडारी, उषा, राहुल और अंकिता की मौत हो गई। जबकि ऑटो चालक अजय पुत्र भगवानदास बाल्मीक 35 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गया। दुर्घटना की वजह ऑटो चालक द्वारा ऑटो को दूसरी तरफ सड़क पर ले जाने के लिए जैसे ही ऑटो को मोड़ा था तभी मुरैना की ओर से आ रहे ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो में पीछे से घुस गया। ट्रक की गति अधिक होने पर चालक रोक नहीं सका और वह उसने ऑटो को रौंद दिया। पुलिस ने गंभीर रुप से घायल अजय को एक हजार बिस्तर चिकित्सालय में भर्ती कराया है। अजय के दोनों हाथ पैरों में चोटें आई हैं। एक ही परिवार के चार लोगोंं की मौत से गुस्साए परिवार ने बामौर हाइवे रोड पर चारों शवों को रखकर चक्काजाम दिया। आर्थिक सहायता व नौकरी की मांग करने वाले परिजनों को तहसीलदार महेश सिंह कुशवाह ने 15-15 हजार रुपए आर्थिक सहायता का आश्वासन देकर चक्काजाम खुलवाया। एसडीओपी आदर्शकांत शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा / नेहा पांडे