ग्वालियर: रेत से भरी ट्रेक्टर-ट्राली पुलिया में गिरी, दो मजदूरों की मौत
- चालक घायल, पुलिस ने घटना की पड़ताल की प्रारंभ
ग्वालियर, 01 सितम्बर (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्र में रविवार शाम को ट्रेक्टर ट्राली का पहिया फटने से ट्राली अनियंत्रित होकर पुलिया में गिर गई। ट्रेक्टर-ट्राली केनीचे दबकर दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को विच्छेदन गृह पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम के समय रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली लेेकर मजदूर और चालक बिजौली से जारगा की ओर जा रहे थे। बताया गया है कि ट्रेक्टर ट्राली अभी करगंवा मुरार हाइवे के पास पहुंची ही थी, तभी ट्रेक्टर का टायर फट गया। जिस स्थान पर टायाी फटा वहां पुलिया है। टायर फटते ही ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पुलिया में गिर गई। पुलिया में ट्राली के गिरने से उसमें सवार मजदूर सुमित आदिवासी 35 वर्ष व गनपत आदिवासी 25 वर्ष निवासी झंासी को संभलने का मौका भी नहीं मिला और दोनों मजदूरों की ट्राली के नीचे दबकर मौत हो गई। वहीं चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने बताया कि दोनों मजदूरों के शवों को विच्छेदन गृह पहुंचा दिया है। दुर्घटना ट्रेक्टर ट्राली का टायर फटने से हुई है। पुलिया के नीचे गिरते समय ट्रेक्टर-ट्राली के दो टुकड़े हो गए थे। तीनों लोगों को बचने का मौका हीं नहीं मिला। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा