ग्वालियर: पहले रविवार को हजारों सैलानी मेला देखने पहुंचे
ग्वालियर, 31 दिसम्बर (हि.स.)। ग्वालियर व्यापार मेले में पहले रविवार यानी 31 दिसंबर को लगभग 50 हजार सैलानी मेला देखने के लिए पहुंचे। सबसे अधिक भीड़ झूला सेक्टर में देखने को मिली। इस दौरान सैलानियों ने यहां पहुंचकर झूला झूला, पापड़, सॉफ्टी, चाट, भेलपूरी का आनंद लिया। इसके साथ ही सामान आदि की खरीदारी भी की। कुल मिलाकर आधा-अधूरा लगा मेला सैलानियों के आने से गुलजार हो गया। वहीं सोमवार एक जनवरी 2024 को नव वर्ष की शुरूआत होने जा रही है, ऐसे में ग्वालियर व्यापार मेले में सैलानियों की जबरदस्त भीड़ होने वाली है।
इलेक्ट्रिक वाहनों ने लगाए अपने शोरूम: ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों के शोरूम संचालकों ने अपने शोरूम लगाना शुरू कर दिए हैं। वहीं रविवार को ग्वालियर व्यापार मेला में ट्रायल के रूप में फायर ब्रिगेड को सभी रूटों पर चलाया गया कि भविष्य में अगर कोई घटना होती है तो वहां फायर ब्रिगेड पहुंच सकती भी है या नहीं। फायर ब्रिगेड का यह ट्रायल एक दम ओके रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश