ग्वालियरः भाईदूज पर केन्द्रीय जेल में बहनों ने की भाइयों से मुलाकात
Mar 16, 2025, 22:18 IST
ग्वालियर, 16 मार्च (हि.स.)। होली की भाईदूज पर रविवार को केन्द्रीय जेल में बहनों ने भाइयों से मुलाकात की। भाईदूज के दिन प्रात: से ही बहनें केन्द्रीय जेल पहुँचीं। जेल प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के तहत जेल में निरूद्ध लगभग 2700 बंदियों से उनकी लगभग 7000 माता-बहनें एवं उनके लगभग 1500 छोटे बच्चों ने मुलाकात की।
केन्द्रीय जेल अधीक्षक विदित सिरवैया ने बताया कि केन्द्रीय जेल ग्वालियर में परिरूद्ध बंदियों की माता-बहनों ने शांतिपूर्वक सुरक्षा के साथ भाईदूज पर मुलाकात की। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के सहयोग से भाईदूज के अवसर पर बड़ी संख्या में बहनों ने पहुँचकर भाईयों से मुलाकात की।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर