मप्रः राम लला की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा पर राममय हुआ ग्वालियर, रामभक्ति में रमे मंत्री तोमर
ग्वालियर, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ग्वालियर शहर भी राममय हो गया। इस मौके पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पूरी तरह भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबे नजर आए। उन्होंने शहर में जगह-जगह चल रहे सुन्दरकाण्ड, रामकथा पाठ, आरती और भण्डारों में हिस्सा लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आचरण को जीवन में धारण करने का आव्हान किया।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार की सुबह सर्व प्रथम बरगद वाले हनुमान जी मंदिर तिकोनिया पार्क पहुंचकर मंदिर में पूजा-अर्चना की और राम यात्रा में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने कांच मिल के सामने स्थित नवीन पार्क में आयोजित सुन्दरकाण्ड पाठ में हिस्सा लिया। इस अवसर ऊर्जा मंत्री के ज्येष्ठ भ्राता पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम ग्वालियर देवेन्द्र सिंह तोमर भी सुन्दरकाण्ड पाठ में शामिल हुए और आरती की।
ऊर्जा मंत्री तोमर किलागेट व सराफा बाजार में सराफा व्यापारियों द्वारा आयोजित राम यात्रा में शामिल हुए और राम-जानकी मंदिर में आरती की। यहीं पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अयोध्या में आयोजित हुए भगवान श्री राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। इस अवसर पर म.प्र.चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
लाइन में लगकर ग्रहण की प्रसादी और मंजीरा भी बजाया
इसी कड़ी में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के जत्ती की लाइन, दस नम्बर लाइन, पाताली हनुमान तथा वैष्णोपुरम में आयोजित भण्डारों में लाइन में लगकर प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों में रामधुन पर अपने कदमों को थिरकने से नहीं रोक पाए। उन्होंने मंदिर में मंजीरा और झीका बजाकर खूब रामधुन की।
मंत्री कुशवाह ने शहरवासियों के साथ देखा राम लला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण
पवित्र अयोध्या नगरी में राम लला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर अवतरित हुए अद्भुत, अलौकिक, अकल्पनीय और अविस्मरणीय पलों का सजीव प्रसारण के साक्षी सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह भी बने। उन्होंने महाराज बाड़े पर शहरवासियों के साथ बैठकर अयोध्या से हो रहे राम लला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखा।
अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर के साथ ग्वालियर नगर को भी श्रद्धाभाव के साथ लोगों ने मिल-जुलकर सजाया। ग्वालियर में जगह-जगह बड़ी संख्या में भगवान श्री राम के पूजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही राम लला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का पुण्य लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा महाराज बाड़ा, अचलेश्वर मंदिर, फूल बाग चौराहा, हजीरा चौराहा एवं आदर्श गौशाला लाल टिपारा में एलईडी के माध्यम से समारोह का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक