ग्वालियर: ग्वालियर-चंबल में बुधवार से फिर सक्रिय हो सकता है मानसून

 

-तीन से चार दिन तक हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश

ग्वालियर, 23 सितम्बर (हि.स.)। एक ओर राजस्थान और गुजरात से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो गई है। दूसरी ओर ग्वालियर-चंबल संभाग में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान मानसून फिर सक्रिय हो सकता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले तीन से चार दिन तक संभाग में कुछ स्थानों पर रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है।

ग्वालियर में विगत 18 सितम्बर को हुई जोरदार बारिश के बाद से मौसम लगभग शुष्क है। इसके चलते पिछले तीन दिन से अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास टिका हुआ है। सोमवार को भी अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस पर रहा। यह भी औसत से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के अनुसार सोमवार को पश्चिमी राजस्थान एवं कच्छ के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी हो चुकी है। अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा एवं गुजरात के कुछ और हिस्सों से मानसून की वापसी हो सकती है लेकिन मध्य प्रदेश में अभी बारिश का एक और दौर देखने को मिल सकता है क्योंकि अगले 24 घंटे के दौरान बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है। ग्वालियर एवं चंबल संभाग में भी मंगलवार एवं बुधवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है जबकि गुरुवार से मानसून गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा