ग्वालियर: पालकी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, बाजारों में शुरू होगा खरीदारी का दौर

 

ग्वालियर, 01 अक्टूबर (हि.स.)। नवरात्र महोत्सव तीन अक्टूबर गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान घर-घर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाएगी। ज्योतिषाचार्य सतीश सोनी के अनुसार इस बार मां दुर्गा का आगमन पालकी में होगा। वहीं दूसरी ओर नवदुर्गा महोत्सव शुरू होते ही शहर में खरीदारी का दौर भी शुरू हो जाएगा जो दीपावली तक जारी रहेगा।

ज्योतिषाचार्य के अनुसार आश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 2 अक्टूबर को रात्रि 12:18 बजे से प्रारंभ होगी जिसकी समाप्ति दिनांक 3 अक्टूबर को रात्रि 2:58 बजे होगी । उदया तिथि के अनुसार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत दिनांक 3 अक्टूबर से होगी। माता रानी के आगमन और प्रस्थान की सवारी का जन्म मानस पर विशेष प्रभाव पड़ता है। इस बार मां भगवती का आगमन पालकी पर हो रहा है।

घट स्थापना के मुहूर्त: ज्योतिषाचार्य के अनुसार नवरात्रि पर घट स्थापना के 6 विशेष मुहूर्त हंै। प्रात:काल 6:15 से 7:22 तक, सुबह 10:41 से 12:10 अभिजीत मुहूर्त में और 11:46 से दोपहर 12:33 तक, दोपहर 12:10 से 13:38 तक एवं सायंकाल 16:36 से 18:50 तक घट स्थापना की जा सकती है। इस बार नवरात्रि में तीन सर्वार्थ सिद्धि योग व चार रवि योग पड़ रहे हैं। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सर्वार्थ सिद्धि योग 5, 7 एवं 12 अक्टूबर एवं रवि योग 5, 6 ,7 एवं 11 अक्टूबर को होगा। नवरात्रि के दौरान वैसे तो सभी कार्य सम्पन्न किए जा सकते हैं उसके लिए किसी विशेष मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती लेकिन फिर भी 3, 4, 5, 7 एवं 12 अक्टूबर को वाहन खरीदी के लिए अत्यंत शुभ मुहूर्त है। वहीं 5,7,11, 12 को सभी प्रकार की खरीदी की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा