ग्वालियरः गेहूँ के थोक व रिटेल स्टॉक की लिमिट निर्धारित

 




- जिले के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को बैठक लेकर दी गई स्टॉक लिमिट की जानकारी

ग्वालियर, 18 सितंबर (हि.स.)। गेहूँ के भण्डारण की स्टॉक लिमिट सरकार द्वारा निर्धारित की गई है। भारत के राजपत्र में 9 सितम्बर 2024 से 31 मार्च 2025 तक की अवधि तक के लिये यह लिमिट निर्धारित की गई है। अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व कुमार सत्यम ने बुधवार को शहर के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम, वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन, मंडी सचिव तथा उप संचालक कृषि की बैठक लेकर गेहूँ के स्टॉक लिमिट एवं उससे संबंधित प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में स्पष्ट किया गया कि किसी व्यापारी के पास यदि निर्धारित सीमा से अधिक गेहूँ का स्टॉक है तो वह अधिसूचना जारी होने की तिथि 9 सितम्बर 2024 से 15 दिन के भीतर अपने स्टॉक को निर्धारित सीमा तक ला सकता है।

जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भारत के राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार व्यापारी व थोक विक्रेता को 2 हजार टन तक गेहूँ के स्टॉक की अनुमति रहेगी। रिटेलर के प्रत्येक आउटलेट के लिये 10 टन की सीमा निर्धारित की गई है। इसी तरह बिग चेन रिटेलर प्रत्येक आउटलेट के लिये 10 टन स्टॉक रख सकेगा। डिपो के कुल 10 आउटलेट मान्य किए जायेंगे। व्यापारियों को मासिक स्थापित क्षमता की 60 प्रतिशत मात्रा को मौजूदा वित्तीय वर्ष के शेष महीनों में प्रावधानों के आधार पर विभक्त कर भण्डार की स्थिति को पोर्टल पर अनिवार्यत: प्रदर्शित करना होगा।

गेहूँ की स्टॉक सीमा का पालन कराने के लिये राज्य शासन द्वारा भी राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कराकर कलेक्टर, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, जिला आपूर्ति नियंत्रक, सहायक आपूर्ति अधिकारी व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को अधिकृत किया गया है। सभी अधिकारी अपने-अपने जिले की सीमाओं के भीतर व्यापारिक परिसरों की तलाशी लेकर स्टॉक का पालन सुनिश्चित करायेंगे। इन सभी को व्यापारिक परिसरों में प्रवेश, तलाशी तथा अधिग्रहण आदि की शक्तियाँ प्रदान की गईं हैं।

शासकीय सेवकों ने झाड़ू थामकर की अपने-अपने कार्यालयों की साफ-सफाई

जिले में “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर मनाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े में शासकीय सेवक भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभा रहे हैं। बुधवार को पखवाड़े के दूसरे दिन भी विभिन्न शासकीय कार्यालयों में शासकीय सेवकों ने हाथों में झाड़ू थामकर अपने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की। जनपद पंचायत कार्यालय डबरा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऊषा शर्मा के नेतृत्व में कार्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने झाड़ू से साफ-सफाई की। इसी तरह जिले के अन्य कार्यालयों में शासकीय सेवकों ने अपने कार्यालय को साफ-सुथरा करने का काम किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर