ग्वालियर: शहर में दिन में उमस ने सताया, शाम को बरसे मेघ
ग्वालियर, 24 जून (हि.स.)। पिछले तीन दिन से चुप्पी साधे बैठा प्री-मानसून एक बार सक्रिय हो गया है। सोमवार को भीषण उमस ने दिन भर लोगों को पसीने से नहलाया तो शाम को आए बादलों ने राहत की बारिश कर दी। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के लिए अभी चार से पांच दिन इंतजार करना पड़ेगा। इससे पहले प्री-मानसून रह-रहकर राहत की बारिश करता रहेगा।
यहां बता दें कि इससे पहले 20 जून की शाम से देर रात तक 21.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इसके बाद बादल तो निरंरत घुमड़ रहे थे लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। जिससे वातावरण में बढ़ी उमस से शहरवासी परेशान थे। सोमवार को भी दिन भर शहरवासी उमस से परेशान रहे। बादल बिखरे होने से धूप भी काफी तेज रही। शाम करीब पांच बजे के आसपास बादलों का घनत्व बढ़ा तो बादल घनघोर गर्जना करने लगे। कुछ देर छुटपुट बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान लगभग आधा घंटे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद हल्की बूंदाबांदी होती रही।
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में सोमवार को अधिकतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 40.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम है जबकि न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 0.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 68 प्रतिशत दर्ज की गई जो औसत से 09 प्रतिशत अधिक है। शाम को भी हवा में नमी 68 प्रतिशत दर्ज की गई जो औसत से 21 प्रतिशत अधिक है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद