हजारों साल से धर्म एवं अध्यात्म का केन्द्र रहा है ग्वालियर: ज्योतिरादित्य सिंधिया
- केन्द्रीय मंत्री ने जौरासी में श्री अष्ट महालक्ष्मी एवं हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की, कहा-अत्यंत मनोरम व अद्वितीय है मंदिर की शिल्प कला
ग्वालियर, 7 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को ग्राम जौरासी पहुँचकर प्रसिद्ध हनुमान मंदिर एवं नवनिर्मित श्री अष्ट महालक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना कर सभी की खुशहाली की कामना की। साथ ही नवनिर्मित मंदिर का जायजा लिया और श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर हजारों सालों से धर्म एवं आध्यात्म का केन्द्र रहा है। इसी कड़ी में श्री अष्ट महालक्ष्मी के भव्य मंदिर का निर्माण जौरासी क्षेत्र में हुआ है। इस मंदिर की शिल्प कला अत्यंत मनोरम व अद्वितीय है।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर दुर्ग पर भगवान विष्णु व सहस्त्रबाहु के भव्य मंदिर, दक्षिण भारतीय स्थापत्य कला में बना तेली का मंदिर हैं, साथ ही सूर्यदेव व शविदेव, चतुर्भुज मंदिर, शीतला देवी का मंदिर व मांढरे माता मंदिर सहित ग्वालियर-चंबल अंचल में देवी-देवओं के अनेक मंदिरों की विशाल श्रृंखला मौजूद है। ग्वालियर वासी माता लक्ष्मीजी के मंदिर की लम्बे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। जौरासी में मंदिर निर्माण से यह मनोकामना पूरी हो गई है। सिंधिया ने स्थापत्य कला के उत्कृष्ट नमूने रूप में जौरासी में श्री अष्ट महालक्ष्मी का पवित्र मंदिर स्थापित करने के लिये श्री हनुमान मंदिर जौरासी न्यास की सराहना की।
सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत आर्थिक शक्ति के साथ-साथ आध्यात्मिक शक्ति के रूप में भी उभर रहा है। अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण, उज्जैन में महाकाल लोक का निर्माण होने से देश की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक परंपरा को नई ऊँचाइयाँ मिली हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने की। इस अवसर पर संतजन, विधायक मोहन सिंह राठौर, पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह व भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण कौशल शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
स्वामी अवधेशानंद ने किया पवित्र श्री अष्ट महालक्ष्मी मंदिर का लोकार्पण
देश के सुप्रसिद्ध संत एवं आध्यात्मिक गुरू स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कपाट खोलकर और वैदिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर जौरासी के श्री अष्ट महालक्ष्मी मंदिर का गुरुवार को लोकार्पण किया। आचार्यों द्वारा इस पावन अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार किया है। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, श्री हनुमान मंदिर जौरासी न्यास के अध्यक्ष सुरेश चतुर्वेदी व सचिव प्रेम सिंह भदौरिया व वीरेन्द्र जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जौरासी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रृद्धालु जन इस पुनीत आयोजन के साक्षी बने।
ऐसी मान्यता है कि ग्वालियर- चंबल क्षेत्र में भगवान शनिदेव व सूर्य भगवान के भव्य मंदिर हैं। इसलिए संतुलन व शांति के लिए महालक्ष्मी का मंदिर होना आवश्यक है। क्षेत्रवासियों की यह अभिलाषा अब पूरी हो गई है। जौरासी में नवनिर्मित भव्य मंदिर में आदि लक्ष्मी यानी महालक्ष्मीजी के साथ लक्ष्मीजी के आठ रूप अर्थात धन लक्ष्मी, धान्य लक्ष्मी, गज लक्ष्मी, सन्तान लक्ष्मी, वीर लक्ष्मी, भाग्य लक्ष्मी, विजय लक्ष्मी व विद्या लक्ष्मी की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। साथ ही मंदिर प्रांगण में विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश एवं विद्या देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा भी स्थापित की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव