ग्वालियर: अवैध गांजे के साथ पांच तस्कर दबोचे

 


-छत्तीसगढ़ से ट्रक व कार से गांजा लेकर आ रहे थे

ग्वालियर, 13 अगस्त (हि.स.)। अपराध शाखा व पनिहार थाना पुलिस ने मंगलवार को ट्रक व कार में छिपाकर अवैध गांजा लेकर जा रहे तस्करों को दबोच लिया। ट्रक व कार की तलाशी लेने पर पुलिस को गांजे की बोरियांं मिली। छत्तीसगढ़ से गांजे की खेप ठिकाने लगाने के लिए लाई गई थी लेकिन पुलिस की सक्रितया से तस्करों के इरादे नाकाम हो गए। पुलिस तस्करों से अवैध मादक पदार्थ के बारे में पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में मादक पदार्थ भरा हुआ है वह ग्वालियर से शिवुपरी की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही अपराध शाखा डीएसपी नागेन्द्र सिकरवार, निरीक्षक अजय पवार और पनिहार थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस ने ग्वालियर शिवपुरी हाइेव पर वाहनों की चैकिंग प्रारंभ कर दी। पुलिस को पनिहार की ओर ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 9650 आता दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो हैरान रह गई। ट्रक के अंदर बोरियों में गांजा छिपाकर रखा हुआ था।

ट्रक में सवार गोपाल पुत्र ब्रजेश शर्मा निवासी गोहद भिंड, रामू पुत्र कुबेरसिंह तोमर निवासी बडिय़ार मुरैना और सद्दाब पुत्र सत्तार अंसारी निवासी खटीककूड़ा थाना बाह आगरा से जब पुलिस ने गांजे के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह रायपुर छत्तीसगढ़ से गांजा लेकर आए हैं। ट्रक के अंदर 32 प्लास्टिक की बोरियां लदी हुई थीं। तस्करों ने पुलिस को बताया कि उनके दो साथी और कार से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ से आए हैं। कार से गांजे की खेप शहर में आने की सूचना पर पुलिस कार की तलाश करने लगी। पनिहार हाइवे पर अपराध शाखा की टीम और पनिहार पुलिस ने बिना नम्बर की कार को रोककर उसकी तलाशी ली। कार की डिग्गी में एक पैकेट मिला जिसमें गांजा भरा हुआ था। पुलिस ने कार में सवार रवि पुत्र कायमसिंह यादव निवासी राटौटी गजौरा बसई अरेला आगरा और शिवम पुत्र मुकेश गहिरवार निवासी गजौरा बसई आगरा को दबोच लिया। पुलिस ने ट्रक और कार से कुल 149 किलो 57 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 41 लाख 21 हजार 560 रुपए बरामद किया। पुलिस ने पंाच तस्करों को प$कडऩे के बाद उनके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गांजे के बारे में पूछताछ शुरु कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा / मुकेश तोमर