ग्वालियर: डम्पर ने छात्रों को रौंदा, दोनों की मौत
-ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
ग्वालियर, 21 जुलाई (हि.स.)। घर से मोटर साइकिल में ईधन भराने निकले दो दोस्तों का रास्ते में मौत से सामना हो गया। बेकाबू गति से डम्पर दौड़ा रहे चालक ने दोस्तों को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही सांसे थम गई। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। दो दोस्तों की मौत से गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। आर्थिक सहायता व मौके पर ही प्राथमिकी की मांग कर रहे परिजनों ने पुलिस ने समझाया।
खेरिया मोदी निवासी विनीत पुत्र रामनिवास कुशवाह 19 वर्ष अपने दोस्त सौरभ पुत्र हेमसिंह जाटव निवासी करगंवा दोनों में अच्छी मित्रता थी और साथ ही पढ़ते थे। दोनों ने ही इसी वर्ष महाविद्यालय में साथ प्रवेश लिया था। रविवार को सौरभ व विनीत मोटर साइकिल में पेट्रोल भरवाने के लिए घर से कहकर निकले थे। साढ़े ग्यारह बजे के करीब दोनों बिजौली थाना क्षेत्र स्थित चितौरा रोड हाइवे के पास पहुंचे ही थे तभी उनको बेकावू गति से दौड़ रहे डम्पर क्रमांक एमपी 07 जीए 4650 के चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। बताया गया है कि सौरभ व विनीत को डम्पर चालक ने टक्कर मारने के बाद भी गाड़ी को नहीं रोका और कुचलने के बाद थोड़ी दूर तक घसीटकर ले गया। सड़क दुर्घटना में दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक छात्रों को रौंदने के बाद मौके पर डम्पर को छोड़कर फरार हो गया। डम्पर के नीचे मोटर साइकिल भी आ गई। जैसे ही परिजन व ग्रामीणों को सड़क दुर्घटना का पता चला वह मौकेे पर जमा हो गए और उन्होंने चक्काजाम कर दिया। दो छात्रों की मौत से गुस्साए परिजन आर्थिक सहायता नौकरी और घटनास्थल पर ही प्राथमिकी करने की जिद पर अड़े परिजनों को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया। दो घंटे तक ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। नगर पुलिस अधीक्षक मुरार राजीव जंगले मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया तब उन्होंने चक्काजाम खोला। पुलिस ने दोनों शवों को विच्छेदन गृह भेज आरोपी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा / नेहा पांडे