ग्वालियर: शहर में झमाझम बरसे मेघ, गुरुवार को होगी मानसून की आधिकारिक घोषणा
ग्वालियर, 26 जून (हि.स.)। झमाझम बारिश का इंतजार अब समाप्त हो गया है। बंगाल की खाड़ी से गागर में सागर भरकर मानसून ग्वालियर-चंबल में पहुंच चुका है। शहर से लेकर आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है। हालांकि, अभी मानसून आने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। मौसम विभाग गुरुवार को सुबह ग्वालियर-चंबल में मानसून पहुंचने की घोषणा करेगा।
मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर-चंबल संभाग में अगले चार से पांच दिन तक बारिश का सिलसिला इसी प्रकार रुक-रुककर जारी रहेगा। शहर में शाम 5:30 बजे तक 43.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि एक जून से अब तक कुल 202.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
पिछले काफी समय से भीषण गर्मी के चलते लोगों को राहत की बारिश के लिए मानसून का इंतजार था। शहर में बुधवार को भी गर्मी का सितम जारी रहा। दिन भर जहां धूप काफी तेज रही वहीं भीषण उमस लोगों का पसीना छुड़ाती रही। शाम करीब चार बजे से मौसम अचानक बदल गया। घने काले बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। लगभग 15 से 20 मिनट तक हल्की बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश शुरू हो गई जो देर रात तक जारी रही। इस दौरान गरज-चमक के साथ कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के मौसम विज्ञानी पी.डी. धावले ने दूरभाष पर स्वदेश को बताया कि बीते मंगलवार को गुना, अशोकनगर, शिवपुरी में मानसून पहुंचने की घोषणा की गई थी। आज यानी बुधवार को ग्वालियर सहित आसपास के सभी जिलों में बारिश का क्रम शुरू हो गया है। इससे साफ है कि वहां मानूसन पहुंच चुका है। मौसम विभाग द्वारा गुरुवार 27 जून को ग्वालियर-चंबल संभाग में मानसून सक्रिय होने की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। धावले ने यह भी बताया कि देश के विभिन्न भागों में सक्रिय मानसून प्रणालियों के प्रभाव से ग्वालियर-चंबल संभाग में अगले चार से पांच दिन तक बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना है। यहां बता दें कि पिछले साल भी ग्वालियर में मानसून ने 25 जून को दस्तक दी थी।
शहर में बारिश का क्रम शाम चार बजे के बाद शुरू हुआ। इससे पहले दिन भर धूप काफी तेज रही। इसके चलते पिछले दिन की अपेक्षा अधिकतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 41.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो औसत से 2.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान भी 3.0 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 0.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है। आज सुबह हवा में नमी 78 प्रतिशत दर्ज की गई जो औसत से 12 प्रतिशत अधिक है जबकि शाम को हवा में नमी 100 प्रतिशत दर्ज की गई जो औसत से 46 प्रतिशत अधिक है। गुरुवार को दिन व रात के तापमान में गिरावट की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश