ग्वालियरः तिघरा जलाशय के सभी सात गेट खोले गए, रोमांच का आनद लेने पहुंचे शहरवासी

 




- महापौर, नगर निगम सभापति, कलेक्टर व निगम आयुक्त भी बने साक्षी

ग्वालियर, 11 सितंबर (हि.स.)। मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की नायाब धरोहर तिघरा जलाशय के सभी सात गेट बुधवार को दोपहर में खोले गए। तिघरा जलाशय के गेट खुलने की खबर मिलने पर बड़ी संख्या में शहरवासी तिघरा पहुँचे और घनघोर गर्जना के साथ निकल रहे पानी के रोमांच का आनंद लिया। तिघरा जलाशय भरने से ग्वालियरवासियों में खुशी की लहर है, अब साल भर शहर में निर्वाध रूप से पेयजल आपूर्ति हो सकेगी।

महापौर शोभा सिकरवार, नगर निगम सभापति मनोज सिंह तोमर व नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सहित अन्य पार्षदगण कलेक्टर रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव व एसडीएम अतुल सिंह तथा कार्यपालन यंत्री जल संसाधन पंकज सेंगर व राजेश चतुर्वेदी सहित जल संसाधन विभाग के अन्य अधिकारी भी इस रोमांचकारी अनुभव के साक्षी बने।

ज्ञात हो कि सिंधिया राज्यकाल में माधौ महाराज द्वारा मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के तकनीकी मार्गदर्शन में 100 साल से भी पहले तिघरा जलाशय का निर्माण कराया गया था। तभी से यह जलाशय ग्वालियर शहर की प्यास बुझा रहा है। इसीलिए तिघरा जलाशय को ग्वालियर की लाइफ लाइन कहा जाता है ।तिघरा जलाशय साँक नदी पर स्थित एक मीठे पानी का जलाशय है, जो ग्वालियर से 23 किमी दूर स्थित है।

निचले इलाकों के गॉंवों को किया सतर्क

तिघरा की डाउन स्ट्रीम में बसे गाँवों को सतर्क कर दिया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम लगातार निचले इलाके में बसे गाँवों में पैट्रोलिंग कर रहीं हैं। कलेक्टर ने एहितयात बतौर एसडीआरएफ टीम को भी सतर्क कर दिया है। उन्होंने तिघरा जलाशय पर पिकनिक मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए हैं।

प्रभाव क्षेत्र में शामिल ग्वालियर जिले के गाँव

ग्राम तिघरा, ग्राम कैथा, ग्राम तालपुरा, ग्राम महिदपुर, ग्राम पृथ्वीपुर, ग्राम कुलैथ, ग्राम अगरा भटपुरा, ग्राम दुगनावली व ग्राम तिलघना । मुरैना जिले के गाँव ग्राम पहाड़ी, ग्राम जखौदा व ग्राम बामोर भी तिघरा के डाउन स्ट्रीम में शामिल हैं।

कलेक्टर ने तिघरा जलाशय की डाउन स्ट्रीम में बसे गाँवों का लिया जायजा

तिघरा जलाशय के डाउन स्ट्रीम (निचले क्षेत्र) में बसे गाँवों का कलेक्टर रुचिका चौहान ने बुधवार को जायजा लिया। उन्होंने तिघरा व कुलैथ सहित अन्य ग्रामों का सड़क मार्ग से भ्रमण कर तिघरा जलाशय से छोड़े गए पानी से निर्मित हुई स्थिति की वस्तुस्थिति जानी। इस अवसर पर एसडीएम अतुल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।

भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि आज तिघरा जलाशय के गेट खोले गए हैं, इसलिए स्वयं सावधानी बरतें। साथ ही अपने बच्चों व मवेशियों को भी पानी के नजदीक न जाने दें। उन्होंने बताया कि तिघरा के डाउन स्ट्रीम में बसे गाँवों को राजस्व विभाग की टीम के माध्यम से सतर्क कर दिया गया है। साथ ही एहतियात बतौर एसडीआरएफ की टीम को सचेत करने सहित आपात स्थिति से निपटने के लिये जरूरी कदम उठाए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर