ग्वालियर: सालों बाद सावन में झूमे मेघ,पानी-पानी हुआ शहर

 




-बारिश ने बदल दी शहर की दशा घरों में जल भराव से परेशान होते रहे नागरिक

ग्वालियर, 04 अगस्त (हि.स.)। शहर में शनिवार-रविवार की तेज बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। मूसलधार बारिश ने सड़कों, गलियों और बाजारों को जलमग्न कर दिया, निचली बस्तियों के घरों में भी जल भराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम 4 बजे से तेज बारिश का सिलसिला रिमझिम में बदलकर, रात तक जारी है। बारिश का आंकड़ा 44.4 मि.मी पार कर गया था। कई जगहों पर जलभराव के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी दिक्कतें आईं। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बेहद गंभीर हो गई, जहां घरों और दुकानों में पानी घुस गया। इस बारिश ने शहर के बुनियादी ढांचे की कमजोरी को उजागर कर दिया। वहीं बारिश से शहर के आसपास पिकनिक स्पॉट व झरनों के आसपास लोगों की दिन भर चहल-पहल रही है। मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटे तक मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला है।

ये रास्ते हुई लबालब: शहर में प्रमुख रूप से तेज बारिश के दौरान सैलाना बस स्टैंड, स्टेशन क्षेत्र, राजमाता चौराहा, नदीगेट, फूलबाग, रॉक्सीपुल, हुजरात रोड के आसपास जल भराव, सिटी सेंटर मुख्य मार्ग, चेतकपुरी, बसंत विहार की सड़कों पर जलभराव से राहगीर परेशान होते रहे।

तिघरा का जलस्तर स्थिर: शहर में भले ही बारिश हो रही है, लेकिन तिघरा के कैचमेंट एरिया में इतनी बारिश नहीं हुई है कि तिघरा का जलस्तर बढ़ता। तिघरा का जलस्तर 727.25 फीट पर बना हुआ है। जल्द ही ककैटो से पेहसारी होते हुए तिघरा में पानी शिफ्टिंग होकर आएगा। जिससे तिघरा डैम का जलस्तर भी बढऩे लगेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा / मुकेश तोमर