जबलपुर : शाहरुख खान सहित दो आरोपितों को जीआरपी ने दबोचा, 5 लाख रु नगद मिले

 


जबलपुर , 27 फ़रवरी (हि.स.)। जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अन्केतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लाखों रुपए के जेवर एवं नगद राशि बरामद की गई। जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव के अनुसार 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ से कुछ आरोपितों द्वारा चोरी की वारदात कर जबलपुर आने की सूचना प्राप्त हुई थी । जिसमें चोरों की लोकेशन जबलपुर स्टेशन की प्लेटफार्म नंबर 6 पर पाई गई जीआरपी के अमले ने तत्काल मुस्तेदी दिखाते हुए तीनों आरोपियों को घेर कर दबोच लिया।

जीआरपी पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को थाना लाने पर सघन पूछताछ की गई तो उन्होंने छत्तीसगढ़ के बसंतपुर थाना क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने तकिया के कवर में सोने चांदी के गहने एवं नगदी रुपए छुपा कर रखे थे।

आरोपितों की निशान देही पर जीआरपी पुलिस ने लगभग 6 लाख रुपयों के गहने एवं 5 लाख 63 हजार 500 नगद जब्त किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पहले दिल्ली में थे। इसके बाद स्वयं के वाहनों से अलग-अलग शहरों में रेकी करने जाते थे। रेकी करने के पश्चात वह चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। उनका टारगेट सुने घर और बंगले होते थे। पूछताछ पर आरोपियों ने अपने नाम 25 वर्षीय राजा खान पिता सफदर खान निवासी कबूलपुरा थाना कोतवाली जिला बदायू (उ.प्र.), 24 वर्षीय फिरोज खान पिता लियाकत खान निवासी मल्लूपुरा 224 नंबर थाना सिविल लाईन मुजफरनगर और 30 वर्षीय शाहरूख खान पिता नन्हे खान निवासी मौहल्ला सौदा सौथा खेल के पास बदायू थाना कोतवाली जिला बदायू (उ.प्र.) बताया।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक