सुचारु निर्वाचन सम्पन्न कराना राष्ट्र सेवा का पवित्र कार्य : राज्यपाल पटेल

 


- राज्यपाल ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किए

भोपाल, 25 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने तथा मतदान प्रक्रिया को जमीनी स्तर पर सुचारु रूप से सम्पन्न कराना राष्ट्र सेवा का पवित्र कार्य है। इस दिशा में निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे नवाचारों की सराहना की। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया को समावेशी और सुगम बनाने के लिए सबके साथ, विश्वास और प्रयासों की जरूरत बताते हुए कोशिश की पराकाष्ठा का आव्हान किया है।

राज्यपाल पटेल ने गुरुवार को कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर में आयोजित 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जन को मतदाता शपथ दिलाई। निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी स्तरों के अधिकारी-कर्मचारी और आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। नवीन मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया। आयोग द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। कॉफी टेबल बुक लोकतंत्र के रंग का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के विडियो संदेश का प्रसारण भी किया गया।

राज्यपाल ने विधान सभा 2023 में प्रदेश के मतदाताओं द्वारा 77 दशमलव 82 प्रतिशत मतदान के कीर्तिमान का उल्लेख किया। कहा कि संविधान में निहित सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय के उद्देश्यों को प्राप्त करने की दिशा में हमारे लोकतंत्र के निरंतर आगे बढ़ने का प्रमाण है। यह उपलब्धि लोकतंत्र में जन-जन की प्रबल आस्था का प्रतीक और सरकार के कार्यों और संकल्पों के प्रति जनता के अटूट विश्वास का परिचायक है। लोकतंत्र के महापर्व की सफल पूर्ण आहूति के लिए राज्य के सभी मतदाता, निर्वाचन आयोग, राजनीतिक दल, प्रशासन एवं मीडिया को बधाई दी।

उन्होंने युवाओं से कहा है कि आप देश के भविष्य के कर्णधार है। आपका दायित्व है कि मतदान के महत्व की जागरूकता को बढ़ाकर, भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। उन्होंने निर्वाचन आयोग के चुनाव संबंधी जानकारियों को प्रसारित और मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने के नवाचारों के लिए आयोग की टीम की सराहना की।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बी.पी. सिंह ने प्रवासी श्रमिकों के मतदान की दिशा में आयोग की चिंता का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर मतदान को समावेशी और सुगम्य बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत ओ.पी. रावत ने देश में हुए प्रथम निर्वाचन में सार्वत्रिक मताधिकार की चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रथम आम चुनाव का जिस प्रतिबद्धता और कुशलता के साथ भारत निर्वाचन आयोग ने संचालन किया था, उससे अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने विधान सभा 2023 निर्वाचन के सफलना पूर्वक संचालन के लिए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की सराहना की। स्वागत उद्बोधन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने किया। आभार प्रदर्शन कलेक्टर भोपाल कौशेन्द्र विक्रम सिंह ने किया।

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया

राज्यपाल पटेल ने कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित निबंध, लोगो डिजाइन करे और लिखें स्लोगन प्रतियोगिताओं के प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रथम पुरस्कार विजेता को 21 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार विजेता को 11 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार विजेता को 5 हजार रुपये के पुरस्कार प्रदान किए गए।

राज्यपाल पटेल ने नवीन मतदाताओं को ईपिक कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर आयुक्त भोपाल पवन कुमार शर्मा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कौल, स्टेट आईकन संजना सिंह, सिने अभिनेता राजीव वर्मा, गोविन्द नामदेव मंचासीन थे।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश