मप्रः राज्यपाल पटेल ने पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय डॉ. अजीज कुरैशी के निवास पहुचकर दी श्रद्धांजलि

 


- स्वर्गीय डॉ. कुरैशी के परिजनों के साथ किया स्मरण

भोपाल, 4 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल सोमवार को राजधानी भोपाल स्थित पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय डॉ. अज़ीज़ कुरैशी के निवास पहुंचे। राज्यपाल पटेल ने मरहूम पूर्व राज्यपाल डॉ. कुरैशी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाक़ात कर सांत्वना दी।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने परिजनों से चर्चा के दौरान डॉ. अज़ीज़ कुरैशी की स्मृतियों को याद किया। विदित हो कि डॉ. अज़ीज़ कुरैशी ने उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और मिज़ोरम राज्य के राज्यपाल के दायित्वों का निर्वहन किया था। उन्होंने 01 मार्च 2024 को भोपाल स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली थी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश