सरकार की योजनाओं ने आमजन के जीवन में लाया सकारात्मक बदलाव: गणेश सिंह
- सोहावल विकासखंड की विकसित भारत संकल्प यात्रा को सांसद ने किया संबोधित
सतना, 19 जनवरी (हि.स.)। क्षेत्रीय सांसद गणेश सिंह ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्रारंभ किया और इन योजनाओं के क्रियान्वयन से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। सांसद गणेश सिंह शुक्रवार को सोहावल विकासखंड के ग्राम भुमकहर में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार में आने के बाद गरीब, किसान, महिला और युवाओं के विकास के लिये अनेक निर्णय लिये। उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों की शुरूआत की। उनके परिणामस्वरूप मात्र नौ वर्षों में 25 करोड़ से अधिक गरीबी की रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले गरीब, गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। इसी प्रकार महिलाओं की सुविधा के लिये 10 करोड़ बहनों को गैस कनेक्शन दिये गये हैं। इसके साथ ही देश में चार करोड़ गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्के आवास दिये गये। यह संभव हुआ है प्रधानमंत्री मोदी के सरकार में आने के बाद। अब गरीबों की बात सुनी जा रही है और देश में उनका सम्मान बढ़ा है।
सांसद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का दुनिया में सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। हम भाग्यशाली हैं कि हम इस अवसर के साक्षी बनेंगे। कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल योजना, आयुष्मान योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं के हितलाभ हितग्राहियों को वितरित किये।
इस अवसर पर रावेंद्र सिंह, शैलेंद्र शर्मा सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे। उपस्थित जनों को सांसद गणेश सिंह ने विकसित भारत के निर्माण का संकल्प भी दिलाया। इसी प्रकार विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को जिले के नागौद विकासखंड में गिंजारा, हिलौंधा, सोहावल विकासखंड में नैना सगमनिया, बिरहुली, बचबई, मझगवां विकासखंड में बैरहना, गोडगवां, उचेहरा विकासखंड में करहीकला, उरदना तथा रामपुर बघेलान विकासखंड में ग्राम डुडहा, खेरिया कोठार, कोनिया कोठार और खुखड़ा कोठार में आयोजन हुये।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश