जबलपुरः करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की शासकीय भूमि अवैध कब्जाधारी से कराई मुक्त
जबलपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की शासकीय भूमि अवैध कब्जाधारी से मुक्त कराई गई। यह जानकारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी आधारताल अनुराग सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि चावनपुर निवासी आवेदक संदीप गोटेल पुत्र पवन के द्वारा मौजा चावनपुर स्थित भूमि खसरा नंबर 111/1,111/2, 113/2, शासकीय दर्ज भूमि पर अवैध कब्जा एवं निर्माण की शिकायत पर जांच उपरांत कार्यवाही की गई। खसरा नंबर 111 एवं 113 के बटांको मे रकबा 6370 वर्गफुट पर मलबरी हाइट्स स्कूल के संचालक प्रवीण मेमन के द्वारा स्कूल में गार्डन एवं बाउन्ड्रीवाल कब्जा किया जाना पाया गया था। जिस पर न्यायालय तहसीलदार आधारताल द्वारा आदेश 24 फरवरी 2023 के माध्यम से खसरा नंबर 111 एवं 113 मे अवैध कब्जा चिन्हांकित कर नगर पालिका एवं जबलपुर विकास प्राधिकरण को अग्रिम अधिपत्य सौंपे जाने के आदेश पारित किये गये।
उक्त आदेश का पालन अनावेदक प्रवीण मेमन द्वारा नहीं किया जाकर अपील अंतर्गत म.प्र. भू.रा.संहिता 1959 की धारा 44 (1) के तहत न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आधारताल के समक्ष प्रस्तुत की गई। अपीलीय प्रकरण में अपीलार्थी प्रवीण मेमन पिता स्व. जे.डल्ब्यू मेमन निवासी मलबरी हाईट्स कछपुरा एम.आर.फोर रोड जबलपुर को सुनवाई का पूर्ण अवसर दिया गया। प्रकरण के साक्ष्यों के परिशीलन उपरांत निष्कर्ष में मौजा चावनपुर स्थित भूमि खसरा नंबर 111 एवं 113 में मौके पर गार्डन बनाकर एवं बाउण्ड्रीवाल बनाकर अवैध कब्जा किया जाना पाये जाने से 9 अक्टूबर को अवैध कब्जा पृथक किये जाने का आदेश न्यायालय अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अधारताल द्वारा पारित किया गया था। जिसका पालन अनावेदक संचालक मलबरी हाईट्स प्रवीण मेमन द्वारा नहीं किये जाने से अनुराग सिंह अनुविभागीय राजस्व अधिकारी आधारताल के द्वारा 29 दिसम्बर को टीम गठित कर अवैध कब्जे को हटाया गया।
शासकीय भूमि को राजस्व एवं नगर निगम अतिकमण अमले के सहयोग से मुक्त किया जाकर कब्जा नगर निगम एवं जबलपुर विकास प्राधिकरण को सौंपा गया। लगभग 1 करोड रूपये की शासकीय भूमि अवैध कब्जाधारी से मुक्त कराई गई। इस अतिक्रमण कार्यवाही में नायब तहसीलदार आधारताल आदर्श जैन, राजस्व निरीक्षक प्रवीण दुबे, पटवारी आजाद पटेल इंद्र सोनी, नरेन्द्र यादव, सौरभ शर्मा सब इंस्पेक्टर दिनेश गौतम व पुलिस बल अतिकमण अधिकारी नगर निगम सागर बोरकर उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश