खेलों को बढ़ावा देने के लिये सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कर रही कामः मंत्री कुशवाह

 




- मंत्री कुशवाह ने छत्री मैदान पहुँचकर खिलाड़ियों को हॉकी किट वितरित की

ग्वालियर, 10 फरवरी (हि.स.)। सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिये पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। सरकार विभिन्न विधाओं के खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर खेल सुविधायें व अधोसंरचना प्रदान कर रही है, जिससे प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक हासिल कर रहे हैं।

मंत्री कुशवाह शनिवार को छत्री मैदान में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से बालक-बालिका हॉकी खिलाड़ियों को हॉकी किट वितरित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर 20 बालिका व इतने ही बालकों को हॉकी की किट प्रदान की।

ज्ञात हो राजमाता विजयाराजे सिंधिया मिनी हॉकी स्टेडियम छत्री बाजार मैदान पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा हॉकी अकादमी के तहत हॉकी फीडर सेंटर संचालित है। इसके माध्यम से प्रतिभावान बालक-बालिकाओं को हॉकी का प्रशिक्षण दिया जाता है। इन्हीं बच्चों को मंत्री कुशवाह ने शनिवार को हॉकी किट सौंपी। कार्यक्रम में पार्षद श्री मोहित जाट सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं खेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

कुशवाह ने इस अवसर पर कहा कि छत्री मैदान एक ऐतिहासिक मैदान है। इस मैदान ने शिवाजी पवार जैसे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी प्रदान किए हैं। बहुत कम सुविधाओं में उन्होंने हॉकी में महारत हासिल की थी। वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा हॉकी को ऊँचाईयाँ प्रदान करने के लिये तमाम सुविधायें प्रदान की जा रही हैं। ग्वालियर के खिलाड़ी इन सुविधाओं का लाभ उठाकर अपने परिवार, शहर, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।

फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने पहुँचे मंत्री कुशवाह, परिचय प्राप्त कर फायनल मैच का लिया आनंद

फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह शनिवार को एमएलबी मैदान पहुँचे। इस अवसर पर उन्होंने यहाँ आर्य भट्ट क्लब व यादव क्लब के बीच खेले जा रहे फायनल मैच का आनंद लिया। साथ ही दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। फायनल मैच में यादव क्लब ने आर्य भट्ट क्लब को पराजित कर 11 हजार रुपये का नगद पुरस्कार जीता।

मंत्री कुशवाह ने इस अवसर पर कहा कि खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर खूब खेलें। खेल सुविधाओं में प्रदेश सरकार कमी नहीं आने देगी। आर्य भट्ट संस्थान द्वारा आयोजित इस फुटबॉल टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश व राजस्थान राज्य की टीमों ने प्रमुखता से हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में लगभग दो दर्जन टीमों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता के विजेता को 11000, उप विजेता को 7100 व तृतीय स्थान पर रही टीम को 3100 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश