मप्रः शासकीय कर्मचारियों को दीपावली से पहले 28 अक्टूबर तक मिल जाएगा वेतन, आदेश जारी

 

भोपाल, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में इस साल दीपावली पर सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले रहेगी। दरअसल, राज्य शासन ने सोमवार को आदेश जारी कर सभी विभागों को हा है कि माह अक्टूबर 2024 के वेतन/मानदेय/ पारिश्रमिक का भुगतान जो कि 1 नवम्बर 2024 को देय है, दीपावली के पूर्व दिनांक 28 अक्टूबर 2024 एवं पश्चातवृति तिथियों में किया जाएगा।

बता दें कि एक दिन पहले यानी रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य के कर्मचारियों को 28 अक्टूबर से पहले वेतन भुगतान के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शासन ने यह भी निर्णय लिया है कि आउटसोर्स एजेंसी को भी आउटसोर्स कर्मियों के पारिश्रमिक का भुगतान एवं सार्वजनिक उपक्रम/स्थानीय निकाय/विश्वविद्यालय/स्वशासी निकाय को परामर्श दिया है कि वह भी अपने वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए उपरोक्तानुसार कार्यवाही करें। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर