मप्र: बुंदेलखंड के कद्दावर नेता गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह को मंत्रीमंडल में नहीं मिली इस बार जगह

 




भोपाल, 25 दिसंबर (हि.स.)। लंबे समय से चल रही कवायद के बीच सोमवार को मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रीमंडल विस्तार हो गया है, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई, हालांकि इस मंत्रीमंडल में शिवराज सरकार के ज्यादातर मंत्रियों को जगह नहीं दी गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि राज्यपाल ने मंगुभाई पटेल ने सबसे पहले विजय शाह, कैलाश विजयवर्गीय, पहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा और राव उदय प्रताप सिंह को कैबीनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई। इनके बाद संपतिया उइके, तुलसीराम सिलावट, एंदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत और विश्वास सारंग, नागर सिंह चौहान, नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युमन सिंह तोमर, राकेश शुक्ला, चेतन काश्यप और इंदर सिंह परमार को कैबीनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई।

वहीं दूसरी ओर बुंदेलखंड के कद्दावर नेता विधायक गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह को इस बार जगह नहीं दी गई है, हालांकि सागर जिले की सुरखी विधानसभा से विधायक गोविंद सिंह राजपूत और नरसिंहपुर जिले से प्रहलाद पटेल को शामिल किया गया है, गोविंद सिंह राजपूत सिंधिया के करीबी माने जाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजू/मुकेश