इंदौरः औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में युवाओं के लिए प्रवेश पाने का सुनहरा अवसर
- संभागीय आईटीआई इन्दौर में प्रवेश की प्रक्रिया हुई प्रारंभ
इन्दौर, 24 मई (हि.स)। रोजगार की पढाई, चलो आईटीआई इस ध्येय वाक्य के माध्यम से युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) में प्रशिक्षण पाने का सुनहरा अवसर है। शासकीय संभागीय आईटीआई इन्दौर में सत्र 2024-25 के लिये प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आईटीआई प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र एवं छात्रायें निकटतम एमपीऑनलाईन पर जाकर https://dsd.mp.gov.in/ पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रथम चरण के रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 10 जून 2024 निर्धारित की गई है। इच्छित संस्थाओं व व्यवसायों की प्राथमिकता का क्रम चयन (चॉइस फिलिंग ) 27 मई 2024 से आरंभ होगा।
आईटीआई के प्राचार्य जीएस शाजापुरकर ने शुक्रवार को बताया कि शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) इन्दौर की संस्था में संचालित व्यवसाय विद्युतकार (ELECTRICIAN) तथा इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक (ELECTRONICS MECHANICS) सहित लगभग 27 व्यवसायी पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। जिसमें ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग (DST) व्यवसाय भी सम्मिलित है। जिसके अंतर्गत प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों को लगभग 3 से 12 माह के लिये ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिये कंपनी भेजा जाता है। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को अधिकतम 10 हजार रुपये तक स्टाईफंड की पात्रता होती है। प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित अन्य किसी जानकारी के लिये संभागीय शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) नन्दानगर, इन्दौर में संपर्क किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद