मप्र: गाेहरगंज में दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत, छाेटे काे बचाने में बड़े भाई ने भी गंवाई जान
बुदनी, 4 सितंबर (हि.स.)। जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज की ग्राम पंचायत गोहरगंज में बुधवार सुबह दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। छाेटे भाई के स्कूल नहीं जाने की बात पर बड़े भाई ने उसे डांट लगा दी। इसी बात से नाराज हाेकर छाेटा भाई तालाब में कूद गया। उसे बचाने के लिए बड़े भाई ने भी तालाब में छलांग लगा दी। दाेनाें काे तैरना नहीं आता था, जिससे डूबने से दाेनाें की माैत हाे गई।
जानकारी के अनुसार रोहित (19) और सोनू पुत्र सजन भजन (24) निवारी गौहरगंज दाेनाें भाइयाें के बीच बुधवार सुबह 11 बजे बस स्टैंड के पास स्कूल ना जाने को लेकर झगड़ा हो गया। राेहित स्कूल नहीं जा रहा था। इस पर बडे़ भाई सोनू ने उसे डांटा, जब रोहित ने उसकी बात नहीं सुनी तो सोनू ने उसे एक थप्पड़ मार दिया। इस बात से नाराज होकर रोहित घर के पास बने तालाब में कूद गया। उसे बचाने के लिए सोनू भी तालाब में कूद गया। दोनों को तैरना नहीं आता था, जिससे उनकी मौत हो गई। जानकारी लगते ही परिजन माैके पर पहुंचे। परिजनों ने ग्रामीणों को बुलाया, इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों ने तालाब में उतरकर तलाश किया तो कुछ देर में दोनों के शव बरामद हुए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पीएम के लिए दोनों के शवों को औबेदुल्लागंज भेजा। दोनों भाइयों की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे