अशोकनगर जिले के लिए 5जी इंटेलिजेंट विलेज की सौगात लेकर आया हूं: केन्द्रीय मंत्री सिंधिया

 


अशोक नगर, 25 जून (हि.स.)। केन्द्रीय दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अशोकनगर जिलेवासियों को आज ग्राम रावंसर में 5जी इंटेलिजेंट विलेज योजना की सौगात लेकर आया हूं। क्षेत्र के लिए प्राथमिकता के आधार पर पांच गारंटी को पूरा किया जाएगा।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया मंगलवार को अशोकनगर के तुलसी पार्क में आयोजित आभार सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी नहीं है, यह जीत अशोकनगर, गुना, शिवपुरी की जनता की जीत है।मध्यप्रदेश की जनता ने 29 सीटें जिताकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत किया है। जो संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया है कि भारत सरकार की एक-एक योजना चाहे वह उज्जवला योजना हो, चाहे गरीबों के घर की योजना हो, चाहे राशन की योजना हो एक-एक हितग्राही तक भ्रष्टाचार के बिना पहुँचाने की जिम्मेदारी मेरी है।

उन्होंने कहा कि किसानों को खाद की कमी नहीं आने दूंगा। समितियों के माध्यम से खाद किसानों को वितरित कराया जा रहा है। गुना संसदीय क्षेत्र के किसानों के लिए आज तक 27 हजार मैट्रिक टन खाद भेजा गया। जिसमें अशोकनगर जिले के लिए 10 हजार मैट्रिक पहुंचाया गया। साथ ही 30 जून से पहले खाद की एक अतिरिक्त रैक भेजी जायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में न भू माफिया रहेगा, न राशन माफिया,न खाद माफिया रहेगा। केन्द्र एवं राज्य सरकार की एक-एक योजनाओं का लाभ आखिरी लाभार्थी तक पहुंचाना है। गरीब, पीड़ित ,शोषित ,वंचित, दलित और आदिवासी वर्ग के लिए विकास का रोडमैप बनाया जायेगा।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास विभाग का दायित्व मुझे दिया है। पूरे देश में 10 गांव को 5जी इंटेलिजेंट विलेज से जोड़ा गया है। जिसमें अशोकनगर जिले के ग्राम रावंसर को 5जी इंटेलिजेंट विलेज योजना से जोड़ा गया है। यह आधुनिक तकनीक गांव के विकास में प्रगति करने में सक्षम होगी। उन्होंने 5जी इंटेलिजेंट विलेज योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

केन्द्रीय मंत्री का हुआ भव्य स्वागत

क्षेत्रीय सांसद एवं केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सांसद निर्वाचित होने एवं केन्द्रीय मंत्री बनने के उपरांत प्रथम बार जिले में आगमन पर सेन चौराहे से तुलसी पार्क स्टेशन रोड तक रोड शो के दौरान भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान फूल,माला एवं पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी व बृजेन्द्र सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, नगरपालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी, पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी, गजराम सिंह यादव, लड्डूराम कोरी, जनप्रतिनिधिगण,प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव