गुणवत्ता के साथ कराएँ योजनाओं का क्रियान्वयनः संभाग आयुक्त खत्री
- संभाग आयुक्त ने की दतिया जिले के विकास कार्यों एवं जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा
- अधिकारियों को सतत भ्रमण कर जरूरतमंदों को लाभान्वित कराने के दिए निर्देश
ग्वालियर, 5 जुलाई (हि.स.)। शासन की योजनाओं को गुणवत्ता के साथ धरातल पर लाएँ। सरकार की मंशा के अनुरूप जरूरतमदों को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। यह निर्देश संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने शुक्रवार को दतिया जिले के विकास कार्यों एवं जल गंगा संवर्धन अभियान सहित सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास, लाड़ली लक्ष्मी योजना, सीएम हैल्प लाइन एवं जल गंगा संवर्धन योजना की समीक्षा की। दतिया कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर संदीप माकिन, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर विनोद भार्गव एवं जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लगातार भ्रमण कर योजनाओं की जमीनी हकीकत जानें और यदि कहीं कोई कमी हो तो उसे दूर कराएँ। उन्होंने कहा योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने जिले में जल गंगा संवर्धन एवं वृक्षारोपण अभियान के तहत अब तक हुए काम पर संतुष्टि जताई।
बैठक में संभाग आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि भ्रमण के दौरान यह पता अवश्य लगाएं कि पात्र हितग्राहियों को वास्तविक रूप से लाभ मिल रहा है कि नहीं। यदि कहीं समस्या हो तो कलेक्टर के ध्यान में लाकर उसका निराकरण कराएँ। उन्होंने सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को रोस्टर बनाकर क्षेत्र का भ्रमण करने के निर्देश दिए।
संभाग आयुक्त खत्री ने जन सुनवाई एवं सीएम हैल्प लाईन में आए आवेदनों के त्वरित निराकरण पर बल दिया। साथ ही कहा कि जिले में चल रहे निर्माण कार्यो को समय सीमा में व गुणवत्ता के साथ पूरा कराएँ। उन्होंने जिले में मौसमी बीमारियों के इलाज की सुचारू व पुख्ता व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। संभाग आयुक्त ने मत्स्य विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक समूहों को मछली पालन के लिए जलाशयों के पट्टे दिलाने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने जिले में संचालित छात्रावासों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन भेजने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर माकिन ने जिले में जल-गंगा संवर्धन एवं “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत अब तक हुए कार्यों सहित विकास कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में नल-जल योजना के तहत छः वाहन चलाए गए थे, जिससे पानी की समस्या आने पर हैंडपम्प इत्यादि को ठीक कर पानी की समस्या का तत्काल निराकरण किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश