भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य, पुलिस और व्यय प्रेक्षक पहुंचे इंदौर
इंदौर, 25 अप्रैल (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंदौर संसदीय क्षेत्र के लिये नियुक्त सामान्य, पुलिस और व्यय प्रेक्षक गुरुवार को इंदौर पहुंच गए हैं। उक्त सभी प्रेक्षकगणों से मिलने का स्थान और समय तय हो गया है। इनसे चर्चा के लिए मोबाईल नम्बर भी जारी किये गये हैं।
आयोग द्वारा डॉ. आर. सेल्वाराज को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है। डॉ. सेल्वाराज इंदौर पहुंच चुके हैं। वे रेसीडेंसी के कक्ष क्रमांक 9 में ठहरे हैं। इनका मोबाईल नम्बर 9329115341 है। इनसे सुबह 9:30 बजे से सुबह 10:30 बजे तक मुलाकात की जा सकती है।
इसी तरह पुलिस प्रेक्षक के रूप में निरलिप्त राय इंदौर आ गये हैं। इनका मोबाईल नम्बर 8770837133 है। इनसे सुबह 9:30 बजे से सुबह 10:30 बजे तक उपलब्धता पर मुलाकात की जा सकती है। वे रेसीडेंसी के कक्ष क्रमांक 7 में ठहरे हैं।
आयोग द्वारा अलका गौतम एवं मत्ता पदमा को व्यय प्रेक्षक बनाया गया है। उक्त दोनों प्रेक्षक भी इंदौर आ गयी है। इन दोनों से सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक मुलाकात की जा सकती है। ओल्ड रेस्ट हाउस एनेक्सी कक्ष क्रमांक 1 में ठहरी अलका गौतम का मोबाईल नम्बर 8305993935 है। वे इंदौर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र देपालपुर, इंदौर-1, इंदौर-2 तथा इंदौर-3 का कार्य देख रहीं है। इसी तरह व्यय प्रेक्षक मत्ता पदमा का मोबाईल नम्बर 9302272179 है। इनसे ओल्ड रेस्ट हाउस एनेक्सी कक्ष क्रमांक 2 में मुलाकात की जा सकती है। वे विधानसभा क्षेत्र इंदौर-4, इंदौर-5, राऊ और सांवेर का कार्य देख रहीं है।
प्रेक्षक डॉ. सेल्वाराज ने निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इंदौर संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक डॉ. आर. सेल्वाराज गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहाँ उन्होंने लोकसभा निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह, अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे।
प्रेक्षक डॉ. सेल्वाराज इंदौर पहुंचने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। यहाँ वे रिटर्निंग कक्ष में गये। रिटर्निंग कक्ष में उन्होंने नाम निर्देशन पत्र जमा करने संबंधी व्यवस्थाओं को देखा। यहाँ उन्होंने नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रगति की जानकारी ली। इसके पश्चात वे शिकायतों के निराकरण के लिए गठित शिकायत निवारण प्रकोष्ठ पहुंचे। यहाँ उन्होंने लोकसभा निर्वाचन संबंधी शिकायतों के निराकरण संबंधी व्यवस्थाएं देखी। इस अवसर पर उन्हें बताया गया कि सी-विजिल, ई-मेल, टेलिफोनिक तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की व्यवस्थाएं की गई है। समय सीमा में शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने निर्वाचन संबंधी अनुमतियां दी जाने की व्यवस्थाओं को भी देखा।
मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ का किया निरीक्षण
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इंदौर संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक डॉ. आर. सेल्वाराज ने गुरुवार को मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह भी उनके साथ थे। प्रेक्षक डॉ. सेल्वाराज ने यहाँ मीडिया सर्टिफिकेशन , इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट तथा सोशल मीडिया निगरानी दल से चर्चा कर निगरानी कार्यों की जानकारी ली।
इस अवसर पर संयुक्त संचालक जनसम्पर्क तथा नोडल अधिकारी डॉ. आर.आर. पटेल ने मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि यह प्रकोष्ठ निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार संचालित किया जा रहा है। इस प्रकोष्ठ में 24X7 लगातार मीडिया सर्टिफिकेशन , इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट तथा सोशल मीडिया निगरानी का कार्य हो रहा है। इसके लिए विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों सहित विशेषज्ञो को तैनात किया गया है। डॉ.आर. सेल्वाराज ने प्रकोष्ठ की विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों से चर्चा कर उनके द्वारा निगरानी और सर्टिफिकेशन के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने प्रकोष्ठ के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुये कहा कि निगरानी की पुख्ता व्यवस्थाएं है, निश्चित ही लोकसभा निर्वाचन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से सम्पन्न होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक