मंदसौर: गायत्री परिवार ने कुबेर मंदिर में स्वच्छता का द्वितीय चरण चलाया

 


मन्दसौर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। गायत्री परिवार द्वारा नगर के मंदिर परिसरों, बगीचों, बावड़ियों में सफाई अभियान का क्रम निरंतर जारी है। श्रमदानियों ने सोमवार को खिलचीपुरा स्थित भगवान कुबेर मंदिर में सफाई अभियान का द्वितीय चरण चलाया। जिसके तहत मंदिर के पीछे के भाग को साफ स्वच्छ कर श्रमदानियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।

इस दौरान श्रमदानी हर्ष शर्मा ने कहा कि जहां गंदगी होगी वहां अधिक बीमारी पैदा होगी। बीमारियों से दूर रहना है कि हमें अपने घर के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों को साफ व स्वच्छ रखना होगा। गायत्री परिवार के श्रमदानी रमेश सोनी ने कहा कि हमने मंदिर के बगीचों की स्वच्छता का अभियान चला रखा है। अधिकांश स्थानों पर गंदगी मिल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया