आगरमालवा : गौतम गंभीर पहुंचे माँ पीताम्बरा सर्व सिद्धपीठ दरबार

 


आगरमालवा, 16 जनवरी (हि.स.)। भारत के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एवं

वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर शुक्रवार काे आगरमालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व

प्रसिद्ध पीताम्बरा सर्वसिद्धपीठ माँ बगलामुखी मंदिर पहुँचे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मध्यप्रदेश

के इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे एकदिवसीय मुकाबले से पहले गौतम गंभीर ने पीताम्बरा

सिद्धपीठ माँ बगलामुखी के दरबार में विधि-विधान से दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की और

देश की सुख-शांति, समृद्धि के साथ-साथ भारतीय टीम की जीत और सफलता की कामना की। मंदिर

परिसर में गौतम गंभीर के आगमन से श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखने को मिला। पूजा के

दौरान पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारी,

ट्रस्ट सदस्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूजा उपरांत गौतम गंभीर ने

शांत भाव से माँ के दरबार में कुछ समय व्यतीत किया। गौरतलब है कि इस समय टीम इंडिया

इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना तीसरा वनडे मैच खेलने पहुँची हुई है। ऐसे में टीम

के हेड कोच का शक्तिपीठ नलखेड़ा पहुंचना खेल और आस्था के संगम के रूप में देखा जा रहा

है। ऐसा माना जाता है कि माँ बगलामुखी की आराधना से विजय, आत्मबल और बाधाओं से मुक्ति

का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

यह पीताम्बरा सर्वसिद्धपीठ स्थित माँ बगलामुखी मंदिर

न केवल मध्यप्रदेश बल्कि देश-विदेश में अपनी विशेष धार्मिक मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध

है। यहां देश की कई नामचीन फिल्मी हस्तियां, बड़े राजनेता, उद्योगपति एवं खेल जगत से

जुड़ी हस्तियां समय-समय पर दर्शन, हवन, पूजन व विशेष अनुष्ठान के लिए पहुंचती रहती हैं।

गौतम गंभीर का यह दौरा एक बार फिर माँ बगलामुखी धाम की विश्वव्यापी ख्याति और आस्था

की शक्ति को दर्शाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा