अशोकनगर: आराधना के पर्व पर रहेगी गरबा की धूम, शक्तिपीठों के पुरोहितों की पूजन से शुरू होगा महोत्सव

 


अशोकनगर, 21 सितम्बर (हि.स.)। आराधना के पर्व नवरात्रि शुरू होते ही शहर में गरबा महोत्वस की धूम रहेगी। यहां रजबाड़ी रास गरबा समिति के तत्वाधान में तीन दिवसीय गरबा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर रीता फोगाट यादव मिसेज यूनिवर्स 2015 बेस्ट एशिया रहेंगी। आयोजित गरबा महोत्सव को जिले के चारों शक्तिपीठों के पुरोहित पूजन-अर्चन कर शुरू कराऐंगे।

रजबाड़ी रास गरबा समिति के सदस्यों ने शनिवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि आराधना पावन पर्व पर सामाजिक-समरसता, परस्पर प्रेम स्नेह, संस्कृति को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 5, 6 एवं 7 अक्टूबर को तीन दिवसीय रजवाड़ी रास गरबा महोत्सव का आयोजन स्थानीय मधुबन गार्डन में किया जाएगा। आयोजन की शुरूआत जिले के शक्तिपीठ विंध्यवासिनी मंदिर तूमैन अशोकनगर, जागेश्वरी मंदिर चंदेरी, देवकानी मंदिर ईसागढ़, बीजसन मां मंदिर कदवाया व अन्य मंदिरों के पुरोहितों द्वारा पूजा अर्चना कर गरबा महोत्सव की शुरूआत होगी।

बताया गया कि आयोजन के पूर्व 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक मुंबई के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर द्वारा आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को स्थानीय मधुबन गार्डन में दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक अभ्यास कराया जाएगा। इसमें कई बैच रहेंगे,अपनी सुविधा के अनुसार अभ्यर्थी प्रैक्टिस में भाग ले सकते हैं। 6 अक्टूबर को महोत्सव में मुख्य अतिथि रीता फोगाट यादव मिसेज यूनिवर्स 2015 बेस्ट एशिया रहेंगी। 7 अक्टूबर को सभी सामाजिक संगठन, सभी ग्रुप में कंपटीशन रखा गया है। जिसमें शहर एवं बाहर के महिला संगठन भाग लेंगे। बच्चों के समूह भी इस ग्रुप कंपटीशन में भाग लेंगे। ग्रुप कंपटीशन में पहला इनाम 21000 रुपए तथा दूसरा इनाम 11000 रुपए, सिंगल गरबा में पहला इनाम 11000 रुपए, दूसरा इनाम 5100 रखा गया है। इसके अलावा बच्चों के लिए प्रतिदिन गिफ्ट हैंपर है, जिसमें करीब 25 पुरस्कार भिन्न-भिन्न कैटेगरी में प्रतिदिन दिए जाएंगे। युगल के लिए प्रथम पुरस्कार 11000 एवं द्वितीय पुरस्कार 5100 रखा गया है। इसमें गरबा रजिस्ट्रेशन की न्यूनतम शुल्क 500 रुपए है, इसमें 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक प्रैक्टिस और तीन दिन गरबा कंपटीशन में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। ओपन गरबा के लिए 300 रुपए शुल्क रहेगी। जिसमें तीन दिन गरबा करेगा। समूह गरबा के लिए एंट्री फीस 3100 रुपए रहेगी। जिसमें व्यक्तियों की संख्या 8 से 15 के बीच होना चाहिए। बताया कि महोत्सव का उद्देश्य कम खर्च में युगल ,महिलाएं और बच्चे इस गरबा महोत्सव में भाग लेकर मां की आराधना कर उसका आनंद उठा सके। महोत्सव में एकरूपता लाने के लिए प्रतिभागियों में कलर कोड रखा गया है। जिसमें प्रथम दिन ब्लैक धोती ड्रेस कोड रहेगा। दूसरे दिन पिंक कलर, तीसरी दिन गरबा ड्रेस। महोत्सव में हमारे शहर के प्रसिद्ध व्यंजनों का मेला भी रहेगा। तथा पत्रकार बंधु तीनों उदिनों के लिए गरबा महोत्सव में आमंत्रित हैं। समिति सदस्यों का प्रतिभागियों से विशेष अनुरोध कर कहा गया है कि वह मर्यादित वेशभूषा में ही गरबे में आए संगीत और गानों की भाषा भी मर्यादित रखें जो संगठन इसमें भाग लेने आ रहे हैं शहर की गणमान्य नागरिक प्रतिदिन इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार