उज्जैन : पुलिस भर्ती में दौड़ लगा रहा युवा गम्भीर, अस्पताल में उपचार जारी
उज्जैन, 19 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस सेवा में भर्ती हेतु आये दो युवकों को दौड़ लगाने के बाद गंभीर हालत में चरक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा । दो दिन में लगातार दूसरी घटना है।
पुलिस लाइन में चल रहे पुलिसभर्ती के फिजिकल टेस्ट में शनिवार सुबह संदीप पिता मोहनलाल 24 वर्ष निवासी उन्हेल दौड़ का टेस्ट देने पहुंचा था। यहां 10 लड़कों के ग्रुप में 800 मीटर की दौड़ लगवाई जा रही है। संदीप ने सुबह करीब 8 बजे ग्रुप में दौड़ लगाई और निर्धारित समय में दौड़ पास भी कर ली, लेकिन दौड़ पूरी होने के बाद उसकी हालत खराब हो गई। उसे उल्टियां होने लगीं। हार्ट बीट बढ़ गई। यहां मौजूद डॉक्टर्स की टीम ने उसका प्राथमिक उपचार किया। हालत नहीं सुधरने पर एम्बुलेंस से चरक अस्पताल लेकर आए।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट 16 अक्टूबर से शुरू हुए हैं, जो 20 नवंबर तक चलेंगे।संदीप को गंभीर हालत में चरक अस्पताल लेकर आए अस्पताल स्टाफ ने बताया कि शुक्रवार को राहुल निवासी आगर रोड़ की दौड़ के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी। 800 मीटर दौड़ पूरी करने के बाद राहुल की हार्ट बीट रुकने लगी। वह बेहोश होने लगा। एम्बुलेंस में उसे डाला और सीपीआर देते हुए चरक अस्पताल तक लाए। यहां राहुल को आईसीयू में भर्ती कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल