ग्वालियरः गजराराजा चिकित्सा समूह के ऐतिहासिक भवन का होगा बेहतर उपयोग

 


- संभागीय आयुक्त ने नगर निगम, विद्युत मण्डल एवं मेडीकल कॉलेज के संबंध में ली बैठक

ग्वालियर, 16 फरवरी (हि.स.)। जयारोग्य चिकित्सा समूह के ऐतिहासिक भवन का बेहतर उपयोग हो इसके लिये प्लान तैयार किया जायेगा। इसके साथ ही जेएएच अस्पताल समूह परिसर की सीवर समस्या के निराकरण हेतु नगर निगम शीघ्र डीपीआर तैयार कर डीन मेडीकल कॉलेज को देंगे। यह बात संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने शुक्रवार को नगर निगम, मेडीकल कॉलेज, जेएएच अस्पताल और विद्युत मण्डल के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक में कही।

संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, एडीएम अंजू अरूण कुमार, डीन मेडीकल कॉलेज अक्षय निगम, अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल गुप्ता, अधीक्षक जेएएच अस्पताल समूह आर के एस धाकड़ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने कहा कि विद्युत मण्डल और नगर निगम के विद्युत देयकों एवं विद्युत के संबंध में जो भी समस्या हैं उनका समन्वय स्थापित कर निराकरण किया जाए। नगर निगम को विद्युत मण्डल की ओर से जो भी देयक प्रस्तुत किए जाएँ, उसमें मीटर का फोटो सहित देयक प्रस्तुत किया जाए। इसके साथ ही स्ट्रीट लाईट के जिन पोलों पर डायरेक्ट स्विच लगाकर संचालन किया जा रहा है, उनकी नगर निगम एवं विद्युत मण्डल की संयुक्त टीम जाँच कर उन सबको मीटर से जोड़ने का कार्य भी करें।

बैठक में मेडीकल कॉलेज की विद्युत सप्लाई के संबंध में भी चर्चा की गई। विद्युत मण्डल के अधिकारियों ने बताया कि एक हजार बिस्तर के लिये नई लाईन डाल दी गई है और विद्युत सप्लाई में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। विद्युत देयकों का भुगतान भी निरंतर किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त ने भी बताया कि शासन स्तर से विद्युत मण्डल को विद्युत देयक के रूप में 5 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की गई है। निगम के माध्यम से भी शीघ्र ही और राशि भी जमा की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचा / मुकेश