इंदौरः दिव्यांगजनों के लिए श्रीकांत फिल्म का नि:शुल्क शो आयोजित
- संभागायुक्त दीपक सिंह ने किया फिल्म शो का शुभारंभ
इंदौर, 18 मई (हि.स.)। इंदौर के 400 दिव्यांग जनों के लिए शनिवार को “श्रीकांत” फिल्म का नि:शुल्क शो आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ संभागायुक्त दीपक सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंगल मल्टीप्लेक्स के राजेश मंगल एवं समाजसेवी डॉ. अनिल भंडारी द्वारा फिल्म शो का यह आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संभागायुक्त दीपक सिंह ने बच्चों के साथ चर्चा की और बताया कि यह फिल्म श्रीकांत के जीवन पर आधारित है, जो कि एक दृष्टिबाधित छात्र थे। उन्होंने अपने जीवन में किस तरह विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए अपने आप को एक आंत्रप्रन्योर के रूप में स्थापित किया। वह जन्म से ही दृष्टिबाधित थे। उन्होंने बारहवी बोर्ड की परीक्षा में 98 फीसदी अंक प्राप्त कर अपनी कक्षा में टॉप किया था।
इस अवसर पर डॉ. अनिल भंडारी ने कहा कि सभी बच्चों को इस फिल्म से शिक्षा लेनी चाहिए एवं अपने जीवन को उच्च स्तर पर पहुंचाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर ओमी खंडेलवाल, मोहित बिंदल, डॉ. जीडी सिंघल, रामदास गर्ग, यशराज टोंग्या सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा