मप्रः विश्व पर्यटन दिवस पर संग्रहालय एवं स्मारकों पर दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क

 


भोपाल, 26 सितंबर (हि.स.)। संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय भोपाल के अधीन प्रदेश के सभी संग्रहालयों एवं स्मारकों पर विश्व पर्यटन दिवस पर शुक्रवार, 27 सितम्बर को दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। यह जानकारी गुरुवार को जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने दी।

उन्होंने बताया कि कार्यालय प्रमुख पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय ने अधीन संग्रहालयों, स्मारकों पर निर्देशानुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर