अनूपपुर: खेत में गेहूं काट रहे तीन लोगों पर लोमड़ी ने किया हमला

 


अनूपपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। मानसिक रुप से विक्षिप्त लोमड़ी ने वन परिक्षेत्र के अनूपपुर के ग्राम पंचायत कांसा के कोड़ा गांव में रविवार की सुबह खेत में गेहूं काट रहे तीन लोगों पर हमला कर दिया। परिजनों ने घायलों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया, जहां उपचार जारी हैं। घटना की जानकारी पर वन्यजीव संरक्षण अनूपपुर एवं वन विभाग के कर्मचारियों को मिलने पर जिला चिकित्सालय एवं घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कांसा के कोड़ागांव में रविवार की सुबह एक लोमड़ी गांव में एक गाय एवं बछड़ा पर अचानक हमला कर घायल किया, जिसे ग्रमीणों द्वारा भगाए जाने पर कुछ दूर खेत में गेहूं काटने रहे 18 वर्षीय दुर्गा पुत्र अमरनाथ विश्वकर्मा, 28 वर्षीय सुनील पुत्र दशरथ विश्वकर्मा एवं 21 वर्षीय संजय पुत्र दशरथ विश्वकर्मा पर हमला कर लहूलुहान कर दिया, घटना की जानकारी पर ग्रामीणों, परिजनो घायलों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया, जहां उपचार बाद से तीनों खतरे से बाहर होना बताया गया। घटना के बाद से लोमड़ी जंगल की ओर भाग गई। ग्रामीणों ने बताया कि विगत दो-तीन दिनों से यह जंगली जानवर जो संभवत मानसिक रूप से विक्षिप्त है विचरण कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश