मप्रः वंदेभारत ट्रेन हादसा मामले में चार कर्मचारी निलंबित, रेल पथ निरीक्षक को हटाया

 


- पटरी पर रखे उपकरण से टकराई थी ट्रेन, टक्कर के बाद हुआ था धमाका

मुरैना, 31 मई (हि.स.)। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन दुर्घटना के मामले में रेलवे ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। वहीं, रेल पथ निरीक्षक को मुरैना से हटा दिया गया है। सभी पर विभागीय जांच बैठाई गई है। यह कार्रवाई झांसी मंडल के रेल प्रबंधक दीपक सिन्हा द्वारा की गई है।

गौरतलब है कि कि गत 29 मई की सुबह रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन मुरैना रेलवे स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई थी। रेलवे कर्मचारी रेलवे लाइन पर वेल्डिंग का काम कर रहे थे। इस दौरान वेल्डिंग मशीन को उस पटरी पर रख दिया, जिस पर वंदेभारत ट्रेन आ रही थी। पटरी पर रखे उपकरण से ट्रेन की टक्कर हो गई थी। टक्कर से धमाके जैसी आवाज हुई, जिससे यात्री डर गए थे। दुर्घटना में ट्रेन का पार्किंग ब्रेकिंग सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया था।

हालांकि, ट्रेन के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन की रफ्तार पर काबू किया और बड़ा हादसे होने से ट्रेन को बचा लिया। इस हादसे के कारण 57 मिनट तक मरम्मत कार्य के लिए ट्रेन का रोकना पड़ा था। पार्किंग ब्रेकिंग सिस्टम बदलने के बाद ट्रेन को दिल्ली की ओर रवाना किया गया था। इस हादसे के तत्काल बाद झांसी व ग्वालियर के रेल अफसर मुरैना आए और जांच शुरू कर दी थी।

जांच टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद झांसी मंडल के रेल प्रबंधक दीपक सिन्हा ने रेल पथ निरीक्षक रमेश चंद्र मीणा को निलंबित करने के साथ मुरैना से हटा दिया गया है, क्योंकि ट्रैक पर सुरक्षित तरीके से वेल्डिंग का काम करवाने का जिम्मा इन्हीं का था। सीसीटीवी फुटेज में जो तीन कर्मचारी भागते दिखे हैं, उन्हें भी निलंबित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात