इंदौरः मतदान दलों का चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

 


- जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया

इंदौर, 15 अप्रैल (हि.स.)। इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की व्यापक तैयारियां जारी हैं। जिले में सुव्यवस्थित रूप से मतदान कराने के लिए मतदान दलों के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई हैं। जिले में मतदान दलों में नियुक्त किये जाने वाले पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारी क्रमांक-1 का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से प्रारंभ हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रशिक्षण स्थल पहुंचकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण की विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा। इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी तथा इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को होल्कर सांइस कॉलेज में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान दलों में नियुक्त किये जाने वाले 2 हजार 180 अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 16, 18, 19 अप्रैल तक आयोजित होगा। इस तरह चार दिनों में लगभग नौ हजार अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

कलेक्टर आशीष सिंह सोमवार को होल्कर साइंस कॉलेज पहुंचे। उन्होंने मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने प्रत्येक कक्ष में पहुंचकर प्रशिक्षण व्यवस्था को देखा। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को गहनता के साथ प्रशिक्षण दिया जाये। उन्हें हर बारिकी से अवगत कराया जाये। निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी जाये।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक अधिकारी तथा इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चार दिनों तक चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम 34 कमरों में आयोजित हो रहा हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर दो बजे तक चल रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 81 मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दे रहे हैं।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी सुदीप मीणा ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया जा रहा हैं। सभी अधिकारी/कर्मचारियों को उनके अधिकार, कर्तव्य, निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों तथा निर्वाचन संबंधी अन्य प्रावधानों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने निर्देश दिये हैं कि मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक-1 प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। निर्वाचन कार्य में लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। बताया गया कि प्रशिक्षण के दूसरे चरण में मतदान अधिकारी क्रमांक 1 एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 2 को प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 एवं 23 अप्रैल को होगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान कर्मियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षणार्थियों को बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, वीवीपेट, मतदान की प्रक्रिया, मतदान के संबंध में बने नियम-कानून, मतदान के संबंध में जारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों, पीठासीन अधिकारी के अधिकार एवं कर्तव्य आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा