अनूपपुर: तेंदुए का शिकार करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

 


अनूपपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत तेंदुए के शिकार मामले में वन विभाग ने चार शिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। जैतहरी नगर से सटे जंगल और राजस्व भूमि के बीच 7 जनवरी को बिजली के करंट से एक तेंदुए की मौत हो गई थी।

वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा ने रविवार को बताया कि तेंदुए की मौत की घटना के बाद मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी। जांच के दौरान शहडोल के डॉग स्क्वॉड की मदद से संदिग्धों से पूछताछ की गई। जिसमे संदिग्धों ने अन्य व्यक्तियों की पहचान बताई, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने चार शिकारियों को गिरफ्तार किया। अभिरक्षा में पूछताछ के दौरान सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार किए गए शिकारियों में 21 वर्षीय सूरज भारिया, 25 वर्षीय नोहर कोल, 32 वर्षीय सुखलाल भैना और 38 वर्षीय हीरालाल कोल सभी जैतहरी के निवासी शामिल हैं।

जंगली सूअर का शिकार के लिए लगाया था करंट

वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि शिकारियों ने जंगली सूअर का शिकार करने के लिए बिजली के करंट वाले तार लगाए थे, जिसमें तेंदुआ फंस गया और उसकी मौत हो गई। डर के कारण, उन्होंने मृत तेंदुए को घसीटकर वन विभाग द्वारा खोदी गई एक खाई में फेंक दिया। साथ ही, तार, बांस की खूंटी और अन्य सामग्री को नदी के दूसरी ओर जंगल में छिपा दिया था। वन विभाग की टीम ने अपराधियों को साथ ले जाकर घटना स्थल और सामान छिपाने वाले स्थान की शिनाख्त करवाई। इसके बाद शिकार में इस्तेमाल की गई सामग्री जब्त की गई और मौका पंचनामा तैयार किया गया। सभी अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शनिवार को अनूपपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला