राजगढ़ःदुकान से गल्ला पेटी चोरी के मामले में अपचारी बालक सहित चार गिरफ्तार

 


राजगढ़, 29 नवंबर (हि.स.)। कुरावर थाना पुलिस ने छह दिन पहले ग्राम लसुड़ल्या रोड़ स्थित दुकान से गल्ला पेटी सहित नकदी चोरी के मामले में अपचारी बालक सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 36 हजार 900 रुपए नकद व घटना में उपयोग की गई दो बाइकें जब्त की है, जिनकी कुल कीमत दो लाख 60 हजार 900 रुपये बताई गई है।

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 23 नवंबर को कुरावर निवासी राजेश पुत्र कैलाशचंद गुप्ता ने शिकायत दर्ज काई थी कि 22 नवंबर की शाम लसुड़ल्या रोड़ स्थित गल्ला दुकान से अज्ञात बदमाश गल्ला पेटी चोरी कर ले गए, जिसमें 63 हजार 211 रुपये नकद रखे हुए थे। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज की मदद से 20 वर्षीय राजू उर्फ राजकुमार राजपूत, प्रमोद कराड़े (28) साल निवासी कुरावर, अपचारी बालक और रामकेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 36 हजार 900 रुपए नकद व घटना में प्रयुक्त की गई दो बाइकें जब्त की है, जिनकी कुल कीमत 2 लाख 60 हजार 900 रुपए है। प्रकरण में फरार अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश