अनूपपुर: श्रमिकों का नियोजन बढ़ाकर निर्माण कार्यों में प्रगति लाए-सीईओ जिला पंचायत
अनूपपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी शुक्रवार को ग्रामीण विकास के पाक्षिक समीक्षा ग्राम पंचायत स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत समीक्षा साप्ताहिक कलस्टर स्तर की बैठक में उप यंत्रियों को ओनरशिप लेते हुए पंचायतो की कार्यवार समीक्षा कर प्रगति परिलक्षित करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के योजना प्रभारी तथा जनपद पंचायतो के सहायक कार्यक्रम अधिकारी, उप यंत्री तथा अन्य सर्व संबंधित उपस्थित रहे।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने एक बगिया मां के नाम योजना के तहत पौधों की सुरक्षा तथा वृद्धि के लिए सभी आवश्यक कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश देते हुए कहा है कि योजना के तहत किए गए कार्यों का समय पर मूल्यांकन किया जाए। मनरेगा कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होंने कार्यों की पूर्णता करते हुए प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जल गंगा संवर्धन योजना अंतर्गत खेत तालाब कार्य में प्रगति परिलक्षित करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत में श्रमिकों का नियोजन बढ़ाएं उन्होंने कहा कि पिछली समीक्षा बैठक के पश्चात 322 खेत तालाब के कार्यों में प्रगति आई है इसे और बढ़ाया जाए।
आधार ई-केवाईसी के शेष रहे जॉब कार्ड धारी के ई-केवाईसी कार्य को अभियान मोड में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिवों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। विभिन्न ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वीकृत ग्रेवल रोड के अर्थ वर्क, सब ग्रेड,जेएसबी कार्य का सत्यापन आरईएस के कार्यपालन यंत्री को तीन दिवस मे करने के निर्देश, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के तहत स्वीकृत जनमन व आवास प्लस स्कीम की समीक्षा में लंबित एवं प्रगतिरत आवासों के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश विकासखण्ड आवास ब्लाक समन्वयको को दिए हैं।
उन्होंने जनपदवार पीएम जनमन आवासों की समीक्षा करते हुए कार्यों की शत-प्रतिशत पूर्णता करने, जिन हितग्राहियों के द्वारा पीएम जन मन तथा आवास प्लस योजना के अंतर्गत आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है उन हितग्राहियों के यहां स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण के लिए प्रेरित कर उन्हें लाभान्वित किया जाए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वॉश इन व्हील के अंतर्गत स्वच्छता साथी के द्वारा मांग अनुसार की जाने वाली स्वच्छता संबंधी कार्यों की समीक्षा करते हुए जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा ब्लॉक समन्वयकों को इस कार्य का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम किरगी में प्लास्टिक बेस्ट यूनिट की स्थापना संबंधी कार्यों के संबंध में जिला समन्वय से जानकारी ली तथा बेस्ट सेग्रीगेशन कार्य के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटरशेड तथा पांचवा व 15 वें वित्त के अंतर्गत जिला एवं जनपद स्तर से स्वीकृत निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कार्यों की पूर्णता कर कार्य पूर्णता के संबंध मे निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला