उज्जैन : महाकाल मंदिर की पूर्व सफाई कर्मचारी ने लगाए सुरक्षा एजेंसी के मैनेजर पर आरोप

 


उज्जैन, 28 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में काम करने वाली पूर्व महिला सफाई कर्मचारी ने निजी एजेंसी के मैनेजर और अन्य अधिकारियों पर प्रताड़ित कर नौकरी से हटाने का आरोप लगाते हुए नीलगंगा थाने में शिकायत की है। महिला को एक श्रद्धालु से हुए विवाद के बाद नौकरी से हटाया गया था।

महाकाल मंदिर में निजी कंपनी के लिए सफाई का काम करने वाली गुंजा पति जितेन्द्र भाटी निवासी राजीव रत्न कॉलोनी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर मंदिर की तत्कालिन निजी सुरक्षा कंपनी के मैनेजर और तीन कर्मचारियों पर आरोप लगाए हैं। साथ ही इनके नाम का उल्लेख करते हुए एक शिकायत नीलगंगा थाने मेंं की है। महिला का आरोप है कि आठ माह पूर्व मंदिर में सफाई के दौरान गुजरात के एक श्रद्धालु के साथ उसका विवाद हो गया था। तब श्रद्धालु ने महाकाल थाने में शिकायत की थी। उक्त शिकायत के बाद मुझे नौकरी से निकाल दिया गया था। कुछ दिन बाद कंपनी के मैनेजर ने उक्त श्रद्धालु से समझोता करने पर पुन: नौकरी पर रखने की बात कहीं थी।

गुंजा ने आरोप लगाया कि उसने समझोते के लिए 90 हजार का कर्ज लेकर श्रद्धालु को गुजरात से तीन बार बुलाया। न्यायालय में दोनों के बीच समझोता भी हो गया। समझोते के दस्तावेज लेकर जब नौकरी के लिए गई तो कंपनी के मैनेजर ने टाल दिया। उसने कंपनी के मैनेजर के कहने पर उसने रुपए उधार लेकर श्रद्धालु से समझोता किया था। बाद में उसे नौकरी भी नहीं मिली। ऐसे में उसके पास अब कोई रास्ता नहीं बचा है। वीडियो में उसने आत्महत्या की धमकी भी दी है।

इनका कहना है...

नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील से रविवार को इस मामले में चर्चा करने पर उन्होने कहा कि महिला ने शिकायती आवेदन दिया है, जिसमें उसने कुछ लोगों पर आरोप लगाए है। आत्महत्या का भी जिक्र आवेदन में किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा,उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल