सिवनीः कच्चे मकान में घुसा भालू, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
सिवनी, 18 दिसंबर(हि.स.)। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट परियोजना मंडल के संभागीय प्रबंधक डेविड चिनाप ने गुरुवार शाम जानकारी दी कि बरघाट परियोजना मंडल के बेहरई डिपो अंतर्गत ग्राम दोन्दीवाड़ा में एक जंगली भालू जंगल से भटककर एक सूने कच्चे मकान में घुस गया।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए भालू को मकान के भीतर ही बंद कर दिया, जिससे वह बाहर न निकल सके। सूचना पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की। एहतियातन ग्रामीणों को मकान के आसपास न जाने और सावधानी बरतने की हिदायत दी गई।
वन अमले द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। गुरुवार को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया