सागर: केंद्रीय विश्वविद्यालय के पास तेंदुआ की खबर लगते ही वन विभाग सतर्क
Oct 15, 2024, 19:20 IST
सागर 15 अक्टूबर (हि.स.)। डॉक्टर हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रावास के पास मंगलवार को तेंदुआ होने की खबर प्राप्त होते ही वन विभाग के अधिकारी अमले के साथ हरकत में आ गए और विश्वविद्यालय छात्रावास पहुंचे, जहां सर्चिंग की करवाई जा रही है।
मंगलवार को उपवन मंडल अधिकारी हेमंत यादव ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही सर्चिंग की कार्रवाई की जा रही है उन्होंने सभी से अपील की है छात्र एवं अन्य व्यक्ति बेवजह घर से बाहर न निकले पूरी सतर्कता के साथ निकले वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा