मंदसौर: बडे और जाम हो चुके नालों की साफ सफाई के लिए हुडकों ने नगर पालिका को दी जेटिंग मशीन
मन्दसौर, 23 मई (हि.स.)। नगरपालिका परिषद मंदसौर को हुडकों (भारत सरकार) के सीएसआर मद से जेटिंग मशीन दी है, जो कि नालों की साफ करने के लिये उपयोग में लाई जाती है। नगरपालिका परिषद के द्वारा इस मशीन का उपयोग मंदसौर नगर में जहां भी जरूरत है, वहां किया जा रहा है। गुरुवार को वार्ड नं. 6 मिड इंडिया अण्डरब्रीज के पास होटल तिरूपति के सामने नाले को इस मशीन की सहायता से साफ किया गया। उक्त मशीन बंद पड़े और जाम हो चुके नालों के लिये अत्यधिक उपयोगी साबित हो रही है। गुरूवार को नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, नपा सभापति प्रतिनिधि नरेश चंदवानी की गरिमामय उपस्थिति में होटल तिरूपति के सामने जाम पड़े नाले की जेटिंग मशीन से सफाई की गई।
नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने नाले की सफाई के दौरान नपा के कर्मचारीगणों से चर्चा की और इस जेटिंग मशीन की पुरी जानकारी ली और कर्मचारीगणों को निर्देश दिया कि नगर में जहां भी नाले जाम है ओर गंदे पानी की निकासी सही तरीके से नहीं हो पा रही है वहां इस मशीन को लगाये और गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित करें।
हुडको के डायरेक्टर है बंशीलाल गुर्जर
हुडको ने मंदसौर नगर पालिका को बडे और जाम नालों की साफ सफाई के लिए जेटिंग मषीन दी है इसमें नपाध्यक्ष पति और राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर का अहम योगदान है, क्योंकि बंशीलाल गुर्जर हुडकों के डायरेक्टर भी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश